img

गैंगस्टर से नेता बने मुख्तार अंसारी को 30 मार्च को यूपी गाजीपुर के कब्रिस्तान में दफन कर दिया गया। मगर मुख्तार अंसारी की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में बड़ा खुलासा हुआ है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार मुख्तार के दिल में एक पीले स्पॉट का जिक्र किया गया है। यानी उसके दिल में ब्लड क्लॉट जमने के साफ संकेत मिले हैं मुख्तार के दिल का का एरिया पीला पड़ा हुआ था।

दरअसल 28 मार्च को गैंगस्टर मुख्तार अंसारी की मौत हो गई थी, तत्पश्चात पांच डॉक्टरों के पैनल ने मुख्तार अंसारी का पोस्टमॉर्टम किया था। पोस्टमॉर्टम के दौरान उसकी वीडियोग्राफी भी कराई गई थी। जिसके ठीक दो दिन बाद अटॉप्सी रिपोर्ट में हार्ट अटैक को मुख्तार की मौत की वजह बताया गया।

वहीं अब ऑटोप्सी करने वाले डॉक्टर्स की टीम का कहना है कि मुख्तार के दिल में एक यलो स्पॉट मिला था, जिसकी वजह से मुख्तार की हार्ट का एक एरिया पीला पड़ चुका था। हार्ट में पीला हिस्सा, आखिर इसका मतलब क्या होता है जिसकी वजह से मुख्तार की मौत हो गई। तो आपको बता दें कि हेल्थ एक्सपर्ट के मुताबिक कई बार किसी के शरीर में खून लिक्विड से सॉलिड में बदलने लगता है। यानी गाढ़ा होने लगता है। जिसकी वजह से नसों में खून का थक्का जमने लगता है।

नसों में अचानक खून का थक्का या ब्लड क्लॉट बनने की वजह से दिल के एक हिस्से को ऑक्सीजन युक्त ब्लड मिलना बंद हो जाता है। ऐसे में व्यक्ति को हार्ट अटैक आता है या उसका हार्ट फेलियर हो जाता है। जिन लोगों को शरीर में अक्सर झनझनाहट या सुन्नता की समस्या रहती है, उन्हें ब्लड क्लॉट की समस्या हो सकती है। 

--Advertisement--