
बॉलीवुड में स्टार बनना जितना मुश्किल होता है, उससे कहीं ज्यादा कठिन होता है उस स्टारडम को बनाए रखना। इंडस्ट्री में ऐसे कई चेहरे आए जो एक झटके में सुर्खियों में छा गए, लेकिन कुछ ही वक्त में गुमनाम हो गए। आज हम एक ऐसी ही एक्ट्रेस की बात कर रहे हैं, जो सिर्फ 19 साल की उम्र में देशभर में पॉपुलर हो गई थीं—वो भी सिर्फ एक म्यूजिक वीडियो के जरिए। इस गाने ने न सिर्फ उन्हें रातों-रात सेलिब्रिटी बना दिया, बल्कि वह उस दौर की पॉप कल्चर का हिस्सा बन गईं।
कांटा लगा से मिली पहचान
हम बात कर रहे हैं शेफाली जरीवाला की, जिन्हें लोग 'कांटा लगा गर्ल' के नाम से भी जानते हैं। साल 2002 में जब यह गाना रिलीज हुआ, तब किसी ने सोचा भी नहीं था कि यह इतना बड़ा हिट बन जाएगा। शेफाली की परफॉर्मेंस और उनका स्टाइल उस समय के युवाओं के बीच एक ट्रेंड बन गया। सिर्फ कुछ ही दिनों में वह हर घर में पहचाना जाने वाला नाम बन गईं। एक गाने से इतनी शोहरत मिलना आसान नहीं होता, लेकिन शेफाली ने यह कर दिखाया।
फिल्मों और टीवी में भी आजमाया हाथ
'कांटा लगा' की सफलता के बाद शेफाली ने फिल्मों की ओर रुख किया। उन्होंने सलमान खान और अक्षय कुमार स्टारर फिल्म 'मुझसे शादी करोगी' (2004) में एक छोटा लेकिन प्रभावशाली रोल किया। इसके बाद कन्नड़ फिल्म 'हुडुगारू' (2011) में भी नजर आईं। हालांकि फिल्मों में उनका सफर बहुत लंबा नहीं रहा, लेकिन उन्होंने छोटे पर्दे पर खुद को बनाए रखा।
टीवी रियलिटी शोज में भी शेफाली ने अपनी मौजूदगी दर्ज कराई। वह बूगी वूगी, नच बलिए 5, और नच बलिए 7 जैसे पॉपुलर शोज का हिस्सा रहीं। लेकिन असली वापसी उन्होंने बिग बॉस 13 के जरिए की, जो इस रियलिटी शो का सबसे ज्यादा पसंद किया जाने वाला सीजन माना जाता है। यहां उन्होंने अपने शांत, समझदार लेकिन दमदार व्यक्तित्व से दर्शकों का दिल जीत लिया।
पर्सनल लाइफ और सोशल मीडिया पर एक्टिव लाइफस्टाइल
शेफाली की निजी जिंदगी भी हमेशा चर्चा में रही है। उन्होंने पहले म्यूजिक डायरेक्टर हरमीत सिंह से शादी की थी, लेकिन यह रिश्ता ज्यादा लंबा नहीं चला और 2009 में दोनों का तलाक हो गया। इसके बाद 2014 में उन्होंने टीवी एक्टर पराग त्यागी से शादी की, और तब से दोनों एक साथ हैं।
आज शेफाली भले ही बड़े पर्दे या टीवी स्क्रीन पर कम नजर आती हों, लेकिन वह सोशल मीडिया के जरिए लगातार अपने फैंस के संपर्क में बनी रहती हैं। उनकी फिटनेस, ग्लैमर और आत्मविश्वास आज भी लोगों को आकर्षित करता है। 42 साल की उम्र में भी शेफाली जरीवाला उतनी ही स्टाइलिश और खूबसूरत नजर आती हैं, जितनी वह अपने डेब्यू के समय थीं।
--Advertisement--