Up kiran,Digital Desk : टी20 विश्व कप से ठीक पहले बांग्लादेश की भागीदारी को लेकर बना असमंजस अब निर्णायक मोड़ पर पहुंच गया है। ढाका में बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) और अंतरिम सरकार के खेल सलाहकार आसिफ नजरुल के बीच अहम बैठक जारी है। भारत में होने वाले टूर्नामेंट में खेलने से जुड़ा फैसला आज ही स्पष्ट होना है, ऐसे में यह चर्चा बेहद महत्वपूर्ण मानी जा रही है।
ढाका में जारी अहम बैठक
ईएसपीएनक्रिकइंफो की रिपोर्ट के अनुसार, बैठक में बीसीबी अध्यक्ष अमिनुल इस्लाम, सीईओ निजामुद्दीन चौधरी के साथ कई वरिष्ठ खिलाड़ी भी मौजूद हैं। खिलाड़ियों के प्रतिनिधिमंडल में नुरुल हसन, शमीम हुसैन, हसन महमूद, कप्तान नजमुल हुसैन शांतो, जाकिर अली और सैफ हसन शामिल हैं। माना जा रहा है कि खिलाड़ी सरकार के सामने अपना पक्ष रखकर विश्व कप में खेलने की इच्छा जताएंगे।
खिलाड़ियों की मंशा, सरकार की चिंता
सूत्रों के मुताबिक, बांग्लादेशी खिलाड़ी टी20 विश्व कप में हिस्सा लेने के पक्ष में हैं, लेकिन सरकार और बोर्ड सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए भारत में खेलने को लेकर आशंकित रहे हैं। यदि आज की बैठक में सहमति नहीं बनती, तो बांग्लादेश का टूर्नामेंट से बाहर होना लगभग तय माना जा रहा है।
विवाद की जड़ कहां से शुरू हुई
पूरा विवाद तब शुरू हुआ जब आईपीएल 2026 से कोलकाता नाइट राइडर्स ने तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान को रिलीज कर दिया। इसके बाद बीसीबी ने भारत में सुरक्षा को लेकर चिंता जताई और आईसीसी से आग्रह किया कि बांग्लादेश के मैच भारत के बजाय किसी अन्य देश में कराए जाएं।
आईसीसी ने ठुकराई मांग
बीसीबी ने यह भी सुझाव दिया था कि बांग्लादेश को ग्रुप सी से हटाकर ग्रुप बी में रखा जाए, जहां मुकाबले श्रीलंका में होने हैं और आयरलैंड को ग्रुप सी में भेज दिया जाए। हालांकि, आईसीसी बोर्ड ने 21 जनवरी की बैठक में बहुमत से इस प्रस्ताव को खारिज कर दिया। इसके साथ ही आईसीसी ने साफ अल्टीमेटम दिया कि तय कार्यक्रम के अनुसार भारत में खेलना होगा, अन्यथा स्कॉटलैंड को बांग्लादेश की जगह शामिल किया जाएगा।
भारत में कहां-कहां खेलने हैं मैच
मौजूदा शेड्यूल के अनुसार, बांग्लादेश को अपने चार लीग मैच भारत में खेलने हैं। टीम सात फरवरी को कोलकाता में वेस्टइंडीज के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत करेगी। इसके बाद दो और मुकाबले कोलकाता में होंगे, जबकि अंतिम ग्रुप मैच मुंबई में खेला जाना है।
अब सबकी नजरें ढाका में चल रही बैठक के नतीजे पर टिकी हैं, जो यह तय करेगी कि टी20 विश्व कप में बांग्लादेश की टीम मैदान पर उतरेगी या नहीं।
_970174604_100x75.png)
_393558412_100x75.png)
_1530851515_100x75.png)
_206971855_100x75.png)
_488948723_100x75.png)