Up Kiran, Digital Desk: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 का बिगुल बज चुका है। सियासी गलियारों में एनडीए के मुख्यमंत्री चेहरे को लेकर जो अटकलें लगाई जा रही थीं, उन पर अब विराम लग गया है। देश के रक्षा मंत्री और भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता राजनाथ सिंह ने शुक्रवार को इस पूरे मामले पर स्थित स्पष्ट कर दी है।
राजनाथ सिंह ने साफ़ कर दिया है कि चुनाव के बाद भी नीतीश कुमार ही बिहार के मुख्यमंत्री की कुर्सी संभालेंगे। उन्होंने एक बड़ा दावा करते हुए कहा है कि इस बार एनडीए बिहार की कुल 243 सीटों में से 160 से भी ज्यादा सीटें जीतकर प्रचंड बहुमत से सरकार बनाएगी।
दरअसल तेजस्वी यादव को महागठबंधन का सीएम उम्मीदवार घोषित किए जाने के बाद से ही विपक्षी दल एनडीए पर अपने मुख्यमंत्री उम्मीदवार का औपचारिक ऐलान करने का दबाव बना रहे थे। राजनाथ सिंह का यह बयान विपक्ष के इन हमलों को एक ठोस जवाब माना जा रहा है।
सीएम फेस पर सीधा जवाब
न्यूज 18 को दिए गए एक इंटरव्यू में एनडीए के सीएम फेस के सवाल पर राजनाथ सिंह ने बेबाक अंदाज़ में जवाब दिया। उन्होंने कहा "एनडीए नीतीश कुमार के नेतृत्व में ही यह चुनाव लड़ रहा है। यह स्वाभाविक है कि जीत के बाद भी मुख्यमंत्री वही होंगे।" उन्होंने यह भी जोड़ा कि एनडीए की चुनावी रैलियों में दिख रहा भारी उत्साह इस बात की ओर इशारा करता है कि गठबंधन को दो-तिहाई बहुमत मिलना तय है।




