_679179214.png)
Up Kiran,Digital Desk: भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ती टेंशन और गुरुवार रात हुए ब्लैक आउट का सीधा असर अब रेल यात्रा पर भी दिखने लगा है। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से जम्मू की ओर जाने वाले यात्रियों ने अपनी यात्राएं रद्द कर दी हैं जिसके चलते ट्रेनों में वेटिंग लिस्ट तेजी से घट गई है। आलम यह है कि जिन ट्रेनों में सामान्य दिनों में टिकट मिलना मुश्किल होता था उनमें अब सीटें खाली पड़ी हैं।
चारबाग रेलवे स्टेशन के आरक्षण काउंटर पर टिकट रद्द कराने वालों की भीड़ देखी जा सकती है। आंकड़ों के अनुसार अब तक यहां 550 से ज्यादा टिकट कैंसिल हो चुके हैं। ऑनलाइन और अन्य स्टेशनों से बुक हुए जम्मू की ट्रेनों के लगभग 1300 टिकट भी रद्द किए जा चुके हैं। चौंकाने वाली बात यह है कि समर स्पेशल ट्रेनों में भी यात्रियों की कमी देखी जा रही है।
उदाहरण के तौर पर लखनऊ से हर शुक्रवार को जम्मू जाने वाली समर स्पेशल ट्रेन संख्या 04609 में वर्तमान में 498 सीटें खाली हैं। वहीं 12237 बेगमपुरा एक्सप्रेस में 20 मई तक स्लीपर क्लास की वेटिंग घटकर 40 से भी नीचे आ गई है जबकि जून में अभी भी कुछ वेटिंग है। गौरतलब है कि भारत-पाक तनाव से पहले इन्हीं ट्रेनों में करीब एक महीने तक लंबी वेटिंग लिस्ट बनी रहती थी। टिकटों के लगातार रद्द होने से वेटिंग लिस्ट तेजी से नीचे आ रही है। 15653 अमरनाथ एक्सप्रेस 13151 कोलकाता जम्मूतवी एक्सप्रेस 14611 गाजीपुर सिटी-कटड़ा एक्सप्रेस जैसी अन्य प्रमुख ट्रेनों का भी यही हाल है।
सिर्फ जम्मू ही नहीं हिमाचल प्रदेश और पंजाब जाने वाले यात्री भी सतर्कता बरत रहे हैं। जम्मू जाने वाली सभी ट्रेनें पंजाब के पठानकोट और चक्की बैंक रेलवे स्टेशन से होकर गुजरती हैं जो हिमाचल के हिल स्टेशनों के लिए भी महत्वपूर्ण जंक्शन हैं। मौजूदा तनाव के कारण न केवल जम्मू-कश्मीर के हिल स्टेशनों की यात्रा रद्द हो रही है बल्कि यात्री हिमाचल प्रदेश से भी दूरी बना रहे हैं। यही कारण है कि जम्मू जाने वाली मुख्य ट्रेनों में वेटिंग घटने के साथ-साथ समर स्पेशल ट्रेनों में भी सीटें खाली रह गई हैं।
पंजाब वाली ट्रेनों में भी गिरावट
पंजाब जाने वाली ट्रेनों में भी वेटिंग में कमी आई है। व्यापारिक कारणों से लुधियाना और जालंधर जाने वाले यात्रियों की संख्या आमतौर पर मई और जून में काफी अधिक होती है। ऐसे में पंजाब जाने वाली दुर्गियाना एक्सप्रेस गंगा-सतलुज एक्सप्रेस जलियांवाला एक्सप्रेस शहीद एक्सप्रेस और हावड़ा-अमृतसर मेल जैसी ट्रेनों में टिकटों की लंबी वेटिंग लिस्ट रहती थी।
लेकिन वर्तमान स्थिति में गंगा-सतलुज एक्सप्रेस में वेटिंग 13-14 जलियांवाला एक्सप्रेस में 4 से 10 अमृतसर मेल में 9 से 12 सरयु-यमुना एक्सप्रेस में 7 से 9 और दुर्गियाना एक्सप्रेस में 2 से 17 तक ही वेटिंग दिखा रही है। इन ट्रेनों में वेटिंग कंफर्म होने की संभावना अब 70 से 80 फीसदी तक बढ़ गई है।
--Advertisement--