सुविधाओं के बिना जिंदगी जीना पहाड़ के लोगों की नियति बन गई है। यही वजह है कि ज्यादातर लोग सुख-सुविधाओं के लिए पहाड़ से पलायन कर रहे हैं। सरकार दावे तो कई कर रही है, मगर वे दावे तब हवा बन जाते हैं, जब लोग बुनियादी सुविधाओं के अभाव में रोगियों को पीठ पर लादकर रोड पर पहुंचाते हैं।
ताजी घटना चमोली जिले के पोखरी विकासखंड के ग्राम पंचायत सिनाउ के उदयपुर से सामने आई. यहां आज सवेरे 75 वर्षीय कल्पेश्वरी देवी की हालत अचानक बिगड़ गई, तो गांवे के लोगों ने लाठी (डांडी) बनाकर मरीज को उसमें बिठाया, फिर पांच किलोमीटर पैदल चलकर रोड पर ले गए, उन्हें अस्पताल लाया गया।
इलाके में पहले से ही कोई प्राथमिक स्वास्थ्य सुविधा नहीं है ऊपर से सड़क भी नहीं, गांव को बहुत परेशानी उठानी पड़ रही। ग्राम पंचायत सिनाउ तल्ला मल्ला के लोग आज भी सड़क सुविधा से वंचित हैं, जिससे गांव के लोगों को मुख्य बाजार व तहसील मुख्यालय पोखरी आने-जाने में बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ता है।
--Advertisement--