आवाम को लुभाने के लिए चाहे केंद्र की पीएम मोदी की सरकार हो या फिर अशोक गहलोत सरकार जिन्होंने राजस्थान में पांच साल राज किया है, कभी भी कसर नहीं छोड़ी। ऐसे में जब प्रधानमंत्री मोदी के द्वारा लागू की गई योजनाओं की बात होती है जिसमें जनहितैषी योजनाएं शामिल है। जैसे हर घर नल जल योजना, किसान सम्मान निधि योजना। ये ऐसी योजनाएं हैं जो हर एक तबके तक पहुंची है।
अंतिम छोर के व्यक्ति तक पहुंची है। किसान सम्मान निधि एक बड़ा गेमचेंजर भारतीय जनता पार्टी के वोट बैंक के लिए तमाम राज्यों में उभर कर आई है। जिसमें किसानों के खाते में सीधा केंद्र सरकार द्वारा एक राशि प्रति वर्ष एक बार भेजी जाती है। इसे एक तरीके के मुआवजे के रूप में भी देखा जाता है।
हालांकि मोदी सरकार ने इसे नाम किसान सम्मान निधि के रूप में दिया है। यानी कि जो मोदी सरकार है वो इस राशि को भेजकर एक तरीके से किसानों के प्रति अपना सम्मान जता रही है। हालांकि किसान सम्मान निधि कितना एक वोट चेंजर योजना शामिल होगी यह देखना होगा जो इस राजस्थान विधानसभा इलेक्शनों में जाहिर हो जाएगा।
_1549759625_100x75.png)
_319444470_100x75.png)
_1180945512_100x75.png)
_441638052_100x75.png)
_1195473182_100x75.png)