img

बीस ओवर वाले विश्वकप का आयोजन 2 जून से होने वाला है. टूर्नामेंट का फाइनल 29 जून को खेला जाएगा. विश्व कप का ये 7वां सीजन है. सबसे पहले 2007 में टी-20 का वर्ल्ड कप खेला गया था जिसमें भारतीय टीम विनर बनी थी. वहीं, 2022 में इंग्लैंड की टीम खिताब जीतने में कामयाब रही है. इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड को हराकर विश्व कप का खिताब अपने नाम किया था. बता दें कि टी-20 वर्ल्ड कप एक ऐसा मंच है जहां युवा खिलाड़ी अपना टैलेंटे दिखाकर अपना करियर बनाते हैं। तो आईये जानते हैं उन 3 युवाओं केबारे में जो पहली बार ये टूर्नामेंट खलेंगे।

यशस्वी जायसवाल, यूं तो भारत में मशहूर हैं मगर T20 वर्ल्डकप पहली बार खेलने वाले हैं. जायसवाल ने अपना हुनर विश्व क्रिकेट को दिखाया है. इस बार जायलवाल रोहित शर्मा के साथ पारी शुरूआत करते हुए नजर आने वाले हैं।

दक्षिण अफ्रीका के ट्रिस्टन स्टब्स पर सबकी निगाहें रहेगी. धुआंधार बैटिंग के लिए जाने जाने वाले ट्रिस्टन स्टब्स पर साउथ अफ्रीकी टीम ने बड़ा दांव खेला है. ये युवा यदि क्रीज पर रूक गया तो विरोधी टीम की खैर नहीं।

नेपाल के दीपेंद्र सिंह ऐरी उस समय सुर्खियां में आए थे जब उन्होंने T20I में एक ओवर में 6 छ्क्के जड़े थे. वहीं, एशियन गेम्स में इस बैटर ने 9 गेंद पर पचासा ठोककर युवराज सिंह के द्वारा मारे गए सबसे तेज पचासे के रिकॉर्ड को तोड़ा था। अब इन पर सभी की निगाहें होंगी।

--Advertisement--