img

Up kiran,Digital Desk : कान या नाक छिदवाने का ख्याल ही कितना एक्साइटिंग होता है! एक छोटी-सी नोज पिन या प्यारा-सा ईयररिंग पूरे लुक को बदल देता है। यह भले ही एक छोटा-सा स्किन प्रोसीजर लगे, लेकिन इसमें की गई एक छोटी-सी लापरवाही भी आपकी स्किन के लिए एक बड़ी मुसीबत खड़ी कर सकती है।

गलत जगह से पियर्सिंग कराना, गंदे औजारों का इस्तेमाल या गलत मेटल की ज्वेलरी पहनना... ये सब इन्फेक्शन, एलर्जी और ऐसे घाव दे सकते हैं जो महीनों तक ठीक नहीं होते। कई बार तो पियर्सिंग की जगह पर भद्दे दाने, गांठ या केलोइड (Keloid) जैसी परमानेंट समस्या भी हो जाती है।

तो, इससे पहले कि आपका फैशन का शौक एक बुरे सपने में बदल जाए, इन 6 बातों को अपने दिमाग में अच्छी तरह बैठा लें।

1. अगर आपकी स्किन है सेंसिटिव (नाजुक)... तो थोड़ा एक्स्ट्रा ध्यान!

सेंसिटिव स्किन वाले लोगों को पियर्सिंग के बाद अक्सर लालिमा, जलन और तेज खुजली की समस्या होती है। अगर आपकी स्किन भी ऐसी है, तो किसी भी मेटल की ज्वेलरी न पहनें। हमेशा निकेल-फ्री (Nickel-free) या टाइटेनियम (Titanium) जैसी स्किन-फ्रेंडली ज्वेलरी ही चुनें।

2. 'मुझे तो इस मेटल से एलर्जी है!' - यह सुनने में आम लगता है...

कई लोगों को कुछ खास धातुओं से एलर्जी होती है, लेकिन उन्हें इसका पता नहीं होता। बेहतर है कि आप पियर्सिंग से पहले एक स्किन पैच टेस्ट करवा लें। यह छोटा-सा टेस्ट आपको बाद में होने वाले भद्दे रैशेज, दानों और सूजन से बचा लेगा।

3. सफाई, सफाई और बस सफाई!

यह सबसे जरूरी नियम है। हमेशा किसी प्रोफेशनल और भरोसेमंद जगह से ही पियर्सिंग कराएं, जहां औजारों को अच्छी तरह स्टरलाइज (sterilize) किया जाता हो। गंदे औजार आपकी स्किन में बैक्टीरिया पहुंचा सकते हैं, जिससे गंभीर इन्फेक्शन और पस वाले घाव बन सकते हैं।

4. ऑयली स्किन वालों को रहना होगा ज्यादा सावधान!

जिन लोगों की स्किन ऑयली होती है या जिन्हें अक्सर पिंपल्स होते हैं, उनकी त्वचा पर बैक्टीरिया आसानी से पनपते हैं। ऐसे लोगों को पियर्सिंग वाली जगह को दिन में दो बार साफ करना चाहिए और सबसे जरूरी बात - उस जगह को बार-बार हाथ तो बिल्कुल न लगाएं।

5. कितनी सूजन नॉर्मल है और कब बजती है खतरे की घंटी?

पियर्सिंग के बाद एक-दो दिन तक हल्की सूजन और लालिमा होना बिल्कुल नॉर्मल है। लेकिन, अगर 48 घंटे बाद भी तेज दर्द हो रहा हो, पस निकल रहा हो या वहां से कोई बदबू आ रही हो, तो यह खतरे की घंटी है। फौरन किसी अच्छे स्किन स्पेशलिस्ट से मिलें।

6. आफ्टर-केयर है सबसे ज़रूरी: ये गलतियां तो बिलकुल न करें

  • क्या करें: सिर्फ सलाइन वॉटर (नमक वाले पानी) से दिन में दो बार रुई की मदद से हल्के-हल्के साफ करें।
  • क्या न करें: एल्कोहल, तेल, हल्दी या कोई भी क्रीम लगाने से बचें। इससे घाव भरने में दिक्कत होती है।
  • क्या न करें: पियर्सिंग के तुरंत बाद बहुत भारी या टाइट गहने न पहनें।
  • सबसे बड़ी गलती: बार-बार ज्वेलरी बदलना! घाव को पूरी तरह से ठीक होने दें। कम से कम 6-8 हफ्तों तक उसे छुएं भी नहीं और ज्वेलरी बदलने की गलती तो बिल्कुल न करें।

थोड़ी-सी सावधानी बरतकर आप अपने नए पियर्सिंग को बिना किसी दर्द और इन्फेक्शन के खूबसूरती से फ्लॉन्ट कर सकती हैं।