img

दिल्ली पुलिस ने एक ऐसे शातिर चोर गैंग का पर्दाफाश किया है जो मध्य प्रदेश से आकर दिल्ली में बंद पड़े घरों को अपना निशाना बनाता था। इस मामले में पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। हैरानी की बात यह है कि ये आरोपी पेशे से ताला-चाबी बनाने वाले हैं और अपने इसी हुनर का इस्तेमाल घरों के ताले तोड़कर कीमती सामान उड़ाने में करते थे। पुलिस ने इनके पास से लाखों के सोने के गहने और चोरी की 9 मोटरसाइकिलें भी बरामद की हैं।

कौन हैं ये शातिर चोर?

पुलिस के मुताबिक, पकड़े गए आरोपियों की पहचान सुरजीत सिंह (41 साल), अनिल सिंह (32 साल) और कीर्तन सिंह (24 साल) के रूप में हुई है। ये तीनों मध्य प्रदेश के इंदौर के रहने वाले हैं और पहले भी चोरी की कई वारदातों में शामिल रहे हैं।

कैसे चढ़े पुलिस के हत्थे?

इस गैंग का खुलासा तब हुआ जब 20 अप्रैल को दिल्ली के विजय विहार इलाके में चोरी की एक शिकायत दर्ज कराई गई। पीड़ित ने बताया कि उसके घर से सोने के गहने और 50,000 रुपये कैश चोरी हो गए हैं। इसके बाद पुलिस हरकत में आई।

एक सीनियर पुलिस अधिकारी ने बताया कि कई टीमों ने मिलकर सीसीटीवी फुटेज खंगाले, अपने मुखबिरों को एक्टिव किया और संदिग्धों की तलाश शुरू की। जांच के दौरान मिले सुरागों के आधार पर पुलिस महिपालपुर इलाके के होटलों तक पहुंची। करीब 50 से ज्यादा होटलों की छानबीन के बाद आखिरकार 28 अप्रैल को इन तीनों को दबोच लिया गया।

क्या था चोरी का तरीका?

पुलिस की पूछताछ में आरोपियों ने जो बताया, वो काफी चौंकाने वाला है। उन्होंने कबूल किया कि वे चोरी करने के इरादे से ही हर महीने दिल्ली आते थे और करीब दो हफ्ते रुककर चोरी की कई वारदातों को अंजाम देते थे।

उनका तरीका बेहद शातिर था:

दिल्ली आकर महिपालपुर में होटल का कमरा बुक करते थे।

दिन के समय घूम-घूमकर ऐसे घरों की रेकी करते थे जिन पर ताला लगा होता था।

रात में चोरी करने के लिए वहीं से कोई स्थानीय दोपहिया वाहन (बाइक/स्कूटी) चुरा लेते थे।

अक्सर एक ही रात में 10 से ज्यादा घरों में सेंधमारी करते थे।

वारदातों को अंजाम देने के बाद वापस मध्य प्रदेश लौट जाते थे।

क्या-क्या हुआ बरामद?पुलिस ने इनके कब्जे से चोरी का काफी सामान बरामद किया है, जिसमें:

22,000 रुपये से ज्यादा कैश

सोने की 10 चूड़ियां

2 हार

9 अंगूठियां

7 जोड़ी झुमके

सोने की 4 चेन

चोरी की 9 मोटरसाइकिलें

ताला तोड़ने में इस्तेमाल होने वाला एक खास औजार

पहले भी कर चुके हैं अपराध

पुलिस अधिकारी ने यह भी बताया कि आरोपी सुरजीत सिंह का पुराना आपराधिक रिकॉर्ड है और उस पर हथियार रखने समेत 10 मामले पहले से दर्ज हैं। अनिल और कीर्तन के खिलाफ भी मध्य प्रदेश में चोरी के कई मामले दर्ज हैं। फिलहाल पुलिस मामले की आगे जांच कर रही है।

--Advertisement--