Hindu dynasty: पाकिस्तान के सिंध क्षेत्र में अमरकोट नाम की जगह पर एक पाकिस्तानी हिंदू शाही परिवार रहता है। जो काफी शान से जीवन यापन करता है।
जानकारी के अनुसार, करणी सिंह सोढा अमरकोट के राणा हैं, जो एक सियासी हस्ती होने के साथ-साथ पाकिस्तान के शाही सोढ़ा परिवार के मौजूदा शासक भी हैं. वे राणा हमीर सिंह के बेटे हैं, जो उनसे पहले रॉयल फैमिली के शासक थे. सोढ़ा परिवार परमार वंश की शाखा के रूप में जाना जाता है, जिसका उनका अपना इतिहास है।
पाकिस्तान व हिंदुस्तान के अलग होने के बाद वे राजनीति में शामिल हो गए. राणा हमीर सिंह के पिता चंद्र सिंह को पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) के संस्थापक सदस्य के रूप में भी जाना जाता है। करणी सिंह के पिता राणा हमीर सिंह भी एक पॉलिटिकल लीडर थे और कई मर्तबा पाकिस्तान की नेशनल असेंबली में भी रहे थे और पाकिस्तान के पूर्व पीएम जुल्फिकार अली भुट्टो के काफी करीबी थे. वो नेशनल असेंबली के सदस्य रह चुके हैं और मंत्री पद भी संभाल चुके हैं, फिर सन् 1990 में उन्होंने पाकिस्तान हिंदू पार्टी बनाने के लिए पीपीपी छोड़ दी।
बता दें कि सोढ़ा फैमिली के सदस्य आज भी सत्ता में हैं, और करणी सिंह खुद सियासत और सोशल नेटवर्क में अल्पसंख्यकों के हकों के लिए प्रचार कर रहे हैं।
सोढ़ा फैमिली की उमरकोट में आज भी बहुत इज्जत और शान और शौकत है। वे वहां कम संख्या में हिंदू हैं, मगर उन्होंने आस-पास के ज्यादातर मुस्लिमों के साथ मधुर संबंध बनाए रखे हैं। इनके क्षेत्र में कभी भी हिंदू मुस्लिम विवाद नहीं देखने को मिला।
--Advertisement--