
bihar naxal areas: पटना स्थित खिरीमोड़ थाने के कोड़िहरा में सड़क निर्माण में लगी एक प्राइवेट कंपनी से लेवी मांगने और जेसीबी मशीन में आग लगाने के आरोपी नक्सली राम इकबाल मोची उर्फ मधीर मोची को पुलिस ने अरेस्ट कर लिया। ये मोस्ट वांटेड नक्सली 2019 से फरार था और बुधवार को मसौढ़ी थाने के दिघमा गांव से एसटीएफ और स्थानीय पुलिस की संयुक्त टीम ने उसे उसके घर से पकड़ा।
मोची पहले MCC (मुड़ीकटवा पार्टी) से भी जुड़ा था और इसके विरुद्ध बिहार के कई थानों (मसौढ़ी, किंजर, खिरीमोड़, शकूराबाद, रजौली) और झारखंड के लातेहार में 20 से ज्यादा केस दर्ज हैं।
सन् 2019 में खिरीमोड़ थाने में ठेकेदार विवेकानंद सिंह ने उसके विरुद्ध FIR दर्ज की थी, जब उसने जीवन बिगहा से खुशडिहरा तक सड़क निर्माण में लगी जेसीबी को 6 जनवरी को आग लगा दी थी। इसके बाद 16 जनवरी को जली हुई जेसीबी पर लेवी की मांग वाला पर्चा भी चिपकाया गया था। पुलिस को सूचना मिली कि मोची अपने गांव में छिपा हुआ है। छापेमारी के दौरान वह भागने की कोशिश में था, मगर पुलिस ने उसे दबोच लिया।
--Advertisement--