img

मार्केट में आने के बाद रिलायंस JIO ने दूसरी टेलीकॉम कंपनियों को झटका दिया था। अब Jio ने एक ऐसा रिचार्ज प्लान पेश किया है जो Airtel से सस्ता है। मगर इसकी मंथली कॉस्ट ज्यादा होती है।

हम आपको बता रहे हैं JIO के ऐसे रिचार्ज प्लान के बारे में, जिसमें आपका मासिक खर्च महज 240 रुपए होगा। इसलिए यह प्लान रेगुलर मंथली प्लान के मुकाबले ज्यादा डेटा और अनलिमिटेड कॉलिंग ऑफर करेगा। हम जिस प्लान की बात कर रहे हैं वह 719 रुपए का है।

JIO का 719 वाला प्लान 84 दिनों की वैधता के साथ आता है। साथ ही 299 रुपए में 28 दिनों की वैलिडिटी ऑफर की जा रही है। दोनों प्लान में एक जैसी डेटा कॉलिंग और मैसेजिंग की सुविधा है।

यदि आप 299 रुपए के प्लान को 3 बार रिचार्ज करते हैं, तो आपको कुल 84 दिनों की वैधता मिलेगी। जिसकी कुल कीमत 897 आएगी। यदि आप 719 रुपए के प्लान को एक बार में रिचार्ज करते हैं, तो आपको 84 दिनों के लिए समान लाभ मिलेंगे। इस तरह आप करीब 178 रुपए बचा सकते हैं।

रिलायंस JIO का 719 रुपए वाला प्लान 84 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है। इस बीच आपको अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ प्रतिदिन 2GB डेटा की सुविधा मिलती है। इसके साथ साथ 100 एसएमएस की भी सुविधा मिलती है। इस प्लान में JIO ऐप्स का भी लाभ उठाया जा सकता है।  

Jio के 299 रुपए के प्लान में 719 रुपए के प्लान के समान ही लाभ मिलता है, जिसमें 2GB डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और प्रतिदिन 100 SMS मिलते हैं। इसके अलावा Jio TV, Jio Cinema, Jio Security और Jio Cloud मुफ्त में उपलब्ध हैं। मगर इसकी वैलिडिटी 29 दिनों की है।

देखा जाए तो 84 दिनों की वैलिडिटी के मामले में JIO के 299 रुपए वाले प्लान की तुलना में 719 रुपए का प्लान सबसे बेहतर हो सकता है। इस प्लान के जरिए आप 178 रुपए की बचत कर सकते हैं।

--Advertisement--