साइबर ठग अपना तरीका बदलकर लोगों को ठगी का शिकार बनाने में लगे हैं। ऐसा ही एक घटना बहादराबाद थाना क्षेत्र में सामने आया, जिसमें साइबर जालसाजों ने एसबीआई का ग्राहक सेवा केंद्र खोलने के नाम पर पीड़िता से एक लाख 18 हजार रुपये की ठगी कर ली।
मामले में पीड़िता ने बहादराबाद थाने में तहरीर दी है। पुलिस ने केस दर्ज कर अपराधियों की तलाश शुरू कर दी है। हरिद्वार स्थित बहादराबाद के रहने वाले नरेंद्र कुमार को साइबर जालसाजों ने एसबीआई का ग्राहक सेवा केन्द्र खोलने का झांसा दिया। नरेन्द्र धोखेबाजों के जाल में फंस गया। इसके बाद धोखेबाजों ने ग्राहक सेवा केंद्र खोलने के नाम पर 1 लाख 18 हजार रुपे अपने खाते में ट्रांसफर करवा लिए।
उक्त रकम नरेंद्र ने पाई-पाई इकट्ठा करके जमा की थी। पीडि़त को ठगी का अहसास होने के बाद उसने घटना की शिकायत बहादराबाद थाने में दर्ज कराई। तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर पुलिस पड़ताल कर रही है।
_829108739_100x75.png)
_300443291_100x75.png)
_1526448774_100x75.png)

_220789143_100x75.png)