img

Up Kiran, Digital Desk: एशिया कप 2025 में भारत की पाकिस्तान पर एक और धमाकेदार जीत के बाद पाकिस्तान के पूर्व कप्तान और जेल में बंद पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने बड़ा बयान दिया है। भारत से मिली लगातार दूसरी हार के बाद इमरान ने तंज कसते हुए कहा कि अब पाकिस्तान तभी जीत सकता है, जब पीसीबी चेयरमैन मोहसिन नकवी और सेना प्रमुख असीम मुनीर खुद ओपनिंग करने मैदान में उतरें।

भारत की दूसरी जीत, अभिषेक-गिल का कमाल

रविवार को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में भारत ने सुपर 4 मुकाबले में पाकिस्तान को करारी शिकस्त दी। अभिषेक शर्मा की सिर्फ 39 गेंदों में 74 रन की तूफानी पारी और शुभमन गिल के 47 रन की मदद से टीम इंडिया ने 172 रन बनाए। जवाब में पाकिस्तान टीम बिखर गई और भारत ने मुकाबला 6 विकेट से जीत लिया।

तिलक-हार्दिक ने दिलाया जीत का आखिरी चौका

हालांकि अभिषेक और गिल मैच खत्म नहीं कर सके, लेकिन तिलक वर्मा और हार्दिक पांड्या ने सात गेंद पहले ही मुकाबला खत्म कर दिया। शाहीन अफरीदी की गेंद पर हार्दिक ने चौका जड़कर जीत दिलाई।

इमरान खान का तंज: सेना, जज और चुनाव आयोग भी खेलें

पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार, इमरान खान की बहन अलीमा खान ने खुलासा किया कि जेल में बंद इमरान ने व्यंग्य करते हुए कहा कि अगर पाकिस्तान को भारत से जीतना है तो सिर्फ नकवी और मुनीर नहीं, बल्कि पूर्व मुख्य न्यायाधीश काजी फैज ईसा और चुनाव आयुक्त सिकंदर सुल्तान राजा को अंपायर बना देना चाहिए। तीसरे अंपायर के तौर पर इस्लामाबाद हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस सरफराज डोगर को लगाया जाए।

राजनीतिक हमला भी शामिल

72 वर्षीय इमरान खान अगस्त 2023 से जेल में हैं और लगातार सेना प्रमुख असीम मुनीर, जजों और चुनाव आयोग पर यह आरोप लगाते रहे हैं कि उन्होंने 2024 के आम चुनाव में उनकी पार्टी पीटीआई का जनादेश चुराया। अब क्रिकेट में भी उन्होंने इसी राजनीति को शामिल कर भारत से हार पर कड़ा व्यंग्य किया है।