भाजपाई से सपाई हुए स्वामी प्रसाद मौर्य के रामचरित मानस पर दिया गया आपत्तिजनक बयान तूल पकड़ता जा रहा हैं। इस प्रकरण में मंगलवार को उनकी ही पार्टी के नेता किनारा करते दिखे।
इस प्रकरण में सपा नेता शिवपाल यादव ने कहा कि ये स्वामी प्रसाद मौर्य का निजी बयान है, सपा से इसका कोई लेना-देना नहीं है। हम लोग भगवान राम और कृष्ण के आदर्शों पर चलने वाले लोग हैं। बीजेपी के लोग भगवान राम को बेचते हैं।
शिवपाल ने डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य को बड़बोला बताया है। कहा कि केशव प्रसाद मौर्य मैनपुरी लोकसभा सीट पर हुए उपचुनाव में प्रचार करने आए थे। इस दौरान वह जसवंतनगर में प्रचार करने गए थे और आवाम ने उन्हें सबक सिखा दिया। अगले विधानसभा इलेक्शन में यूपी की जनता सबक सिखा देगी।
डिप्टी सीएम ने कहा कि बीजेपी की सरकार में प्रदेश में महंगाई और बेरोजगारी चरम पर है। लोग परेशान हैं। लोकसभा इलेक्शन में जनता बीजेपी को सत्ता से बेदखल कर देगी।
--Advertisement--