img

भारत के तीन बड़े राज्यों में विधान सभा चुनाव अब काफी नजदीक आ गए हैं और उसके पहले सर्वे और ओपिनियन पोल दिखाए जाने का सिलसिला भी शुरू हो चुका है। इसी कड़ी में न्यूज चैनल एबीपी न्यूज और सी वोटर ने मिलकर छत्तीसगढ़ के लिए एक चुनावी सर्वे किया है जिसके नतीजे हम आपको बताने वाले हैं।

इस सर्वे में जनता से पूछा गया कि छत्तीसगढ़ की 90 विधान सभा सीटों में बीजेपी, कांग्रेस और अन्य पार्टियों को कितनी सीटें मिल सकती हैं। इसे लेकर जनता ने अपनी राय रखी है। तो चलिए आपको बताते हैं कौन सी पार्टी छत्तीसगढ़ में सरकार बनाने लायक स्थिति में नजर आ रही है। इस सर्वे के मुताबिक छत्तीसगढ़ की 90 विधान सभा सीटों में से बीजेपी को 35 से 41 सीटें मिल सकती हैं।

वहीं कांग्रेस को 48 से 54 सीटें हासिल हो सकती हैं और अन्य के खाते में 0 से 3 सीटें जा सकती हैं। साफ है कांग्रेस यहां मजबूत स्थिति में नजर आ रही है और एक बार फिर से यहां कांग्रेस की सरकार बनने का अनुमान इस सर्वे में जताया गया है।

--Advertisement--