
Up Kiran , Digital Desk: जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए नृशंस आतंकी हमले के बाद भारतीय सेना ने पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (POK) में स्थित आतंकियों के नौ ठिकानों को ध्वस्त कर दिया है। भारतीय सेना के इस साहसिक और सफल ऑपरेशन, जिसे "ऑपरेशन सिंदूर" भी कहा जा रहा है, की पूरे देश में सराहना हो रही है। इसी कड़ी में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी भारतीय सेना को उनकी बहादुरी के लिए बधाई दी है। सीएम योगी ने इस सफल कार्रवाई का श्रेय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मजबूत नेतृत्व को भी दिया।
सीएम योगी का बयान: "सेना और पीएम मोदी को बधाई"
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने बयान में कहा, "पहलगाम हमले का जिस बहादुरी और पराक्रम से भारतीय सेना ने जवाब दिया है, उसके लिए मैं सेना को हार्दिक बधाई देता हूँ। इस निर्णायक कार्रवाई के लिए मैं प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी को भी बधाई देता हूँ।" उन्होंने आगे कड़े शब्दों में कहा, "जिन लोगों ने भारत की बहू-बेटियों से उनका सिंदूर छीना है, आज उन्हें अपने घरवालों को खोना पड़ा है। यह नए भारत का संकल्प है कि वह आतंकवाद को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं करेगा।" इसके साथ ही सीएम योगी ने आम नागरिकों से अपील करते हुए कहा कि हमें भी अपने देश की सेना और पुलिस बल के मनोबल को बढ़ाने के लिए उनके साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा होना होगा।
भारत की जवाबी कार्रवाई: 9 आतंकी ठिकाने तबाह, 100 से ज्यादा आतंकी ढेर
गौरतलब है कि मंगलवार और बुधवार की दरमियानी रात भारतीय सेना ने एक बड़ी एयर स्ट्राइक को अंजाम देते हुए पाकिस्तान और पीओके में स्थित नौ प्रमुख आतंकी ठिकानों को पूरी तरह से तबाह कर दिया। इस कार्रवाई में 100 से ज्यादा आतंकियों के मारे जाने की खबर है। भारतीय सेना ने विशेष रूप से आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद और लश्कर-ए-तैयबा के ठिकानों को निशाना बनाया, जो भारत में आतंकी गतिविधियों को अंजाम देने के लिए कुख्यात हैं।
पहलगाम का कायराना हमला: 26 बेगुनाहों की हत्या
यह जवाबी कार्रवाई पहलगाम में हुए उस कायराना आतंकी हमले के बाद की गई है, जिसमें चार हथियारबंद आतंकियों ने निहत्थे और बेगुनाह पर्यटकों को निशाना बनाते हुए 26 लोगों की बेरहमी से हत्या कर दी थी। आतंकियों ने धर्म पूछकर लोगों को मौत के घाट उतारा था। इस नृशंस हत्याकांड के बाद पूरे देश में भारी आक्रोश का माहौल था और कश्मीर में पर्यटन उद्योग भी बुरी तरह प्रभावित हुआ था, लोगों ने अपनी होटल और फ्लाइट्स की बुकिंग कैंसिल कर दी थीं। इस घटना के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को आश्वस्त किया था कि गुनहगारों को चुन-चुन कर सजा दी जाएगी। अब भारतीय सेना ने अपने पराक्रम से उस वादे को पूरा करते हुए आतंकियों के नौ ठिकानों पर हमला कर उन्हें नेस्तनाबूद कर दिया है।
यह कार्रवाई आतंकवाद के खिलाफ भारत की 'जीरो टॉलरेंस' नीति का एक और सशक्त उदाहरण है और यह संदेश देती है कि भारत अपनी संप्रभुता और अपने नागरिकों की सुरक्षा के लिए किसी भी हद तक जाने को तैयार है।
--Advertisement--