img

लखनऊ– नेशनल कलिनरी चैलेंज 2024 की प्रतियोगिता का दूसरा चरण अयोजित किया गया.यह प्रतियोगिता एनएफसीआई इंस्टीट्यूट के संपूर्ण भारत स्थित 15 शाखाओं के विद्यार्थियों के बीच अयोजित हो रही है।
आज के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सेलेब्रिटी शेफ डॉ इज्जत हुसैन जी ने शिरकत किया|

जिनके साथ लखनऊ शहर के इंडस्ट्री के शेफ रोहित चौधरी तथा लखनऊ की जानी मानी फूड ब्लॉगर भुक्कड़ घुमक्कड़ नाम से प्रसिद्ध मिस आकांक्षा भी कार्यक्रम मे उपस्थित रहे|
इनके द्वार जज किए हुए 3 विद्यार्थी अंजलि, अनिल राणा और लज़ीना का चयन अंतिम चरण के लिए हुआ| जो जालंधर में अयोजित होगा।

आज के कार्यक्रम में प्रबन्ध निदेशक एकता श्रीवास्तव, शाखा प्रबन्धक नवज्योत तथा एनएफसीआई लखनऊ टेढ़ी पुलिया की पूरी टीम उपस्थित रही थी।