img

Up Kiran, Digital Desk: शाहजहांपुर जनपद के परशुरामपुरी जलालाबाद नगर के चार युवक के वृंदावन के बाके बिहारी मंदिर में दर्शन करने जा रहे थे जिनकी मथुरा जिले के राया थाना क्षेत्र में अज्ञात वाहन के एक्सीडेंट से मौत हो गई. परिजनों को जैसे ही इसकी खबर  मिली परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है घटना से तीनों परिवारों  में कोहराम मचा हुआ है।

जानकारी के अनुसार चार दोस्त कर से जलालाबाद से रविवार की रात 9:00 बजे वृंदावन के बांके बिहारी मंदिर के दर्शन के लिए कर से जा रहे थे मथुरा के राय थाना क्षेत्र में अज्ञात बहन ने उन्हें टक्कर मार दी जिससे राजन गुप्ता पुत्र राजेश गुप्ता की मौके पर मौत हो गई जबकि निकुंज गुप्ता एवं गौरव वर्मा को आगरा अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने मृत्यु घोषित कर दिया. 

जबकि चौथा दोस्त सौरभ गुप्ता गंभीर रूप से घायल है जिसका आगरा की मेडिकल कॉलेज में इलाज चल रहा है. परिजनों को खबर की जानकारी सोमवार सुबह 4:00 थाना पुलिस द्वारा दी गई।

जानकारी के अनुसार जलालाबाद के नगर गोपाल नगर के निकुंज गुप्ता पुत्र विजय गुप्ता एवं राजन गुप्ता पुत्र राजेश गुप्ता की मौत हुई जबकि मोहल्ला सराय के सौरभ वर्मा की मौत हो गयी।