img

Kainchi Dham Mandir के स्थापना दिवस के मौके पर श्रद्धालुओं के लिए बहुत ताजा अपडेट सामने आया है। 15 जून को होने वाले कैंची धाम के स्थापना दिवस को लेकर ट्रैफिक दिशा निर्देश जारी हुए है। कई रुट में बदलाव किया गया है, अगर जान लेंगे तो आपकी यात्रा आसान हो जाएगी।

भक्तों के लिए पार्किंग की व्यवस्था भी उप्र, समेत अन्य राज्यों से आने वाले भक्तों के लिए की गई है। नैनीताल शहर में कैंची धाम मंदिर का स्थापना दिवस 15 जून को मनाया जाएगा। मंदिर में लाखों भक्तों की आने की उम्मीद है। इसके लिए जिला और पुलिस प्रशासन ने तैयारियों में लगा है।

जानें ट्रैफिक दिशा निर्देश

  • अल्मोड़ा से हल्द्वानी को आने वाले सभी वाहन क्वारब से शीतला, ओड़ाखान, कसियालेख, भटेलिया, गंगुवाचौरा, धानाचूली, खुटानी, भीमताल होते हुए हल्द्वानी को जाएगा।
  • हल्द्वानी से अल्मोड़ा, पिथौरागढ़ आदि को जाने वाले वाहन खुटानी बेंड से धानाचूली बेंड होते हुए भेजे जाएंगे।
  • बेतालघाट, रानीखेत, खैरना से हल्द्वानी को आने वाले वाहन क्वारब होते हुए क्वारब से शीतला, ओड़ाखान, कसियालेख, भटेलिया, गंगुवाचौरा, धानाचूली, खुटानी, भीमताल होते हुए जाएंगे।
  • ये प्लान 14 और 15 जून को सक्रिय रहेगा।
  • भवाली से काशीपुर, बाजपुर आदि स्थानों को जाने वाले वाहन बेंड नंबर-1 से रूसी 2, रूसी-1 से होते हुए कालाढूंगी को जाएंगे।
  • रामनगर कालाढूंगी से कैंची धाम को जाने वाले वाहन रूसी-1 व रूसी-2 से बेंड नंबर-1 होकर मस्जिद तिराहा भवाली तक जाएंगे।
  • 14 व 15 जून को सभी तरह के भारी वाहनों का आवागमन इन रास्तों पर पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा।

--Advertisement--