Up Kiran, Digital Desk: त्योहारों के सीजन में ट्रेनों की भीड़ को देखते हुए रेलवे ने यात्रियों को बड़ी राहत दी है। जोधपुर मंडल के तहत चलने वाली हुबली से भगत की कोठी जाने वाली फेस्टिवल वीकली स्पेशल ट्रेन की ट्रिप्स में इज़ाफा किया गया है। अब लोग इस रूट पर ज्यादा आसानी से यात्रा कर सकेंगे, खासकर उन लोगों के लिए यह राहत की खबर है जो त्योहारों में घर जाने की योजना बना रहे हैं।
हर रविवार और मंगलवार को मिलेगी सुविधा
रेलवे की ओर से जारी जानकारी के अनुसार, ट्रेन नंबर 07359/07360 अब हुबली से 2, 9, 16, 23 और 30 नवंबर को चलेगी, जबकि भगत की कोठी से 4, 11, 18, 25 नवंबर और 2 दिसंबर को रवाना होगी। कुल मिलाकर इस फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन की 5 अतिरिक्त ट्रिप्स को शामिल किया गया है। इस बदलाव से सैकड़ों यात्रियों को फायदा मिलेगा।
समय में कोई बदलाव नहीं, सुविधा वही रहेगी
जोधपुर रेल मंडल के डीआरएम अनुराग त्रिपाठी ने बताया कि ट्रिप्स तो बढ़ाई गई हैं लेकिन ट्रेन का टाइम टेबल पहले की तरह ही रहेगा। यानी यात्रियों को सिर्फ सीट की उपलब्धता का फायदा मिलेगा, बाकी सब कुछ पहले जैसा रहेगा। ट्रेन अपने निर्धारित समय पर हर रविवार हुबली से और हर मंगलवार भगत की कोठी से रवाना होगी।
_1251310932_100x75.jpg)
_1154588006_100x75.jpg)
_884485406_100x75.jpg)
_1545326548_100x75.jpg)
_1080068194_100x75.jpg)