img

Up Kiran, Digital Desk: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने हाल ही में एक बार फिर जोर देकर कहा कि उन्होंने टैरिफ लगाने के जरिए कई बड़े विवादों को सुलझाया है। भारत और पाकिस्तान के बीच चल रहे तनाव का उदाहरण देते हुए, ट्रंप ने बताया कि उन्होंने दोनों देशों को भारी टैरिफ लगाने की चेतावनी दी थी। इससे 24 घंटे के अंदर ही विवाद खत्म हो गया।

ट्रम्प ने कहा, "अगर मेरे पास टैरिफ नहीं होते, तो उस विवाद को सुलझाना नामुमकिन होता। मैंने कहा था कि मैं भारत और पाकिस्तान पर 100 से 200 प्रतिशत तक टैरिफ लगाऊंगा। यह तरीका मेरे लिए बहुत कारगर साबित हुआ।"

ट्रम्प ने गाजा शांति योजना और अपनी आगामी इजरायल यात्रा पर भी बात की। उन्होंने कहा कि उनका मकसद सभी पक्षों को संतुष्ट करना है। ट्रंप ने बताया कि वे मिस्र समेत कई बड़े देशों के नेताओं से मिलकर मध्य पूर्व में शांति को मजबूत करेंगे।

उनका कहना है कि इजरायल और हमास के बीच युद्ध खत्म हो चुका है और उनका विश्वास है कि युद्धविराम स्थायी रहेगा। ट्रंप ने कहा, "लोग अब इस लड़ाई से थक चुके हैं, इसलिए शांति बनी रहेगी।"

ट्रम्प की यह इजरायल यात्रा गाजा शांति पहल के बाद उनकी पहली है। इस दौरान वे बंधकों के परिवार से मिलेंगे और इजरायली संसद नेसेट को भी संबोधित करेंगे। इजरायल के स्पीकर अमीर ओहाना ने ट्रंप को "यहूदी लोगों का सबसे बड़ा मित्र" बताया और नेसेट में भाषण के लिए आमंत्रित किया।