
us news: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर वैश्विक व्यापार के मैदान में तूफान खड़ा कर दिया है। उन्होंने चीन को सख्त अल्टीमेटम जारी करते हुए कहा है कि अगर बीजिंग ने हाल ही में घोषित 34 फीसदी टैरिफ वृद्धि को वापस नहीं लिया, तो अमेरिका चीनी आयात पर 50 प्रतिशत का अतिरिक्त टैरिफ थोप देगा।
डोनाल्ड ट्रंप ने ये धमकी अपने पसंदीदा मंच ट्रुथ सोशल पर दी, जहां उन्होंने ये भी ऐलान किया कि अगर चीन अपने नए टैरिफ उपायों को रद्द नहीं करता, तो उसके साथ सभी वार्ताएं खत्म कर दी जाएंगी। ये नया टैरिफ, जो चीन ने अमेरिकी टैरिफ के जवाब में लगाने की योजना बनाई है, 9 अप्रैल से लागू होने वाला है।
व्यापार युद्ध को लेकर नया विवाद
ट्रंप का ये कदम अमेरिका और चीन के बीच चल रहे व्यापार युद्ध में तनाव की नई लहर लेकर आया है। इससे पहले ट्रंप सरकार ने चीनी आयात पर भारी टैरिफ लगाए थे, जिसके जवाब में चीन ने भी अमेरिकी वस्तुओं पर 34% टैरिफ का ऐलान किया।
बीजिंग ने जवाबी कार्रवाई को और तेज करते हुए दुर्लभ पृथ्वी खनिजों पर निर्यात नियंत्रण लागू किया, विश्व व्यापार संगठन (WTO) में शिकायत दर्ज की और कई अमेरिकी कंपनियों से आयात पर रोक लगा दी। इतना ही नहीं, चीन ने अपनी व्यापार प्रतिबंध लिस्ट में और अमेरिकी फर्मों को शामिल कर लिया। अब ट्रंप के इस ताजा अल्टीमेटम ने दोनों देशों के बीच पहले से ही गरमाए माहौल को और भड़का दिया है।
अपने पोस्ट में ट्रंप ने न सिर्फ चीन को, बल्कि उन सभी देशों को चेतावनी दी जो अमेरिका के खिलाफ जवाबी टैरिफ लगाने की सोच रहे हैं।