img

जयपुर में कोरोना फिर अपनी दस्तक दे चुका है। जयपुर में दो पॉजिटिव मरीज मिले। इनमें एक मरीज सवाई मानसिंह हॉस्पिटल और दूसरा मरीज जेके लोन हॉस्पिटल में चिन्हित किया गया। इसमें से एक मरीज भरतपुर का और दूसरा मरीज झुंझुनूं का रहने वाला बताया जा रहा है। हेल्थ डिपार्टमेंट आज शाम जारी होने वाली रिपोर्ट में इन मरीजों की पुष्टि कर सकता है।

बता दें कि पिछले 24 घंटे में राजस्थान में कोरोना के चार नए केस सामने आ चुके हैं। इसके बाद सरकार अलर्ट मोड पर आ गई। राजस्थान हेल्थ डिपार्टमेंट की एसीएस शुभ्रा सिंह ने बताया कि कोविंद का नया वेरिएंट खतरनाक नहीं है। इस वेरिएंट से पॉजिटिव हुए करीब 90% रोगियों को हॉस्पिटल में एडमिट किए जाने की जरुरत नहीं पड़ रही है। घर पर आइसोलेशन में रहते हुए सामान्य उपचार से इसके रोगी ठीक हो रहे हैं। इससे घबराने या भयभीत होने की जरुरत नहीं है।

सरकार ने एहतियातन मेडिकल एजुकेशन कमिश्नर शिवप्रसाद नकाते की अध्यक्षता में राज्यस्तरीय कमेटी का गठन किया, जो प्रदेश में कोरोना पर काबू करने के लिए काम करेंगे। मेडिकल एजुकेशन कमिश्नर शिवप्रसाद नकाते ने बताया कि प्रदेश के हॉस्पिटल में जांच और मेडिसिन समेत अन्य सुविधाओं की जांच के लिए 26 दिसंबर को मॉकड्रिल होगी।

 

 

--Advertisement--