परीक्षा की तिथि और समय:
UPSC ने Combined Defence Services (CDS) II परीक्षा 2025 के लिए टाइमटेबल जारी कर दिया है ।
परीक्षा 14 सितंबर 2025 (रविवार) को आयोजित होगी ।
यह परीक्षा तीन पालियों में आयोजित की जाएगी, हर एक परीक्षा की अवधि 2 घंटे होगी ।
परीक्षा शिफ्ट – विषय और समय:
1. English (अंग्रेजी): सुबह 9:00 बजे से 11:00 बजे तक
2. General Knowledge (सामान्य ज्ञान): दोपहर 12:30 बजे से 2:30 बजे तक
3. Elementary Mathematics (प्रारंभिक गणित): शाम 4:00 बजे से 6:00 बजे तक ।
कुल रिक्तियाँ और आवेदन तिथि:
CDS II 2025 के माध्यम से 453 पदों को भरा जाएगा ।
आवेदन की आखिरी तारीख थी 20 जून 2025 ।
कैसे करें टाइमटेबल डाउनलोड?
1. UPSC की आधिकारिक वेबसाइट (upsc.gov.in) पर जाएँ ।
2. होमपेज पर “What’s New” सेक्शन देखें ।
3. लिंक “Examination Time Table: Combined Defence Services Examination (II), 2025” पर क्लिक करें ।
4. PDF ओपन होगी – उसे डाउनलोड करें और प्रिंटआउट निकाल लें ।
ध्यान देने योग्य बातें
तीनों पेपर की तैयारी करें, खासकर IMA, INA और AFA के लिए; OTA में इंग्लिश व GK ही लेनी होती है ।
आगामी एडमिट कार्ड 7 सितंबर 2025 के आसपास जारी होंगे (आवेदन तिथि के संदर्भ में अनुमानित) ।
पेपर प्रारूप: प्रत्येक पेपर में वस्तुनिष्ठ प्रश्न, 200 अंक के कुल में बांटे जाते हैं (IMA/INA/AFA के लिए 300 अंक लिखित + SSB, OTA के लिए लिखित में 200 अंक) ।




