img

एंटी एयरक्राफ्ट सिस्टम से ताबड़तोड़ गोलाबारी हो रही है। ब्लास्ट से निकलते शोले स्पष्ट दिखाई दिए थे। बीती रात्रि रूस ने रोमानिया सरहद के समीप यूक्रेन के क्षेत्र में ताबड़ तोड़ ड्रोन हमले किए तो यूक्रेन ने अपने विमान भेदी हथियारों से फायरिंग करते हुए बचाव किया। इस दौरान यूक्रेन के साथ ही रोमानिया की तरफ से भी धमाकों से लपटें उठती दिखाई दीं।

यूक्रेन की एयर फोर्स ने दावा किया है कि उसने रात भर में रूस के 38 में से 26 हमलावर ड्रोन को मार गिराया है। रोमानियाई सीमा पुलिस ने एक बयान में कहा कि यूक्रेन की तरफ से हुए हमलों के चलते इस सिया तुलसिया काउंटी में डेन्यूब क्रॉसिंग की तरफ ट्रैफिक प्रभावित हुआ है और इन रास्तों पर यातायात बंद कर दिया गया है।

अधिकारियों ने कहा कि रूस ने ओडेसा के काला सागर क्षेत्र में ड्रोन हमला किया, जिससे एक गोदाम तहस नहस हो गया। दर्जनों ट्रक जल गए और भीषण विस्फोटों में दो ड्राइवर घायल हो गए, जिसकी वजह से रोमानिया और यूक्रेन के मध्य नाव सेवा यानी बोट सर्विस भी बंद हो गई है। बता दें कि यूक्रेन रूस युद्ध रोमानिया देश गेहूं में घुन की तरह पिसता नजर आ रहा है। 

--Advertisement--