_490964789.png)
Up Kiran, Digital Desk: प्रेम कहानी को अंजाम तक पहुंचाने की कोशिश में दिल्ली के एक युवक और युवती रविवार को मथुरा के सुरीर थाना क्षेत्र में चर्चा का विषय बन गए। दोनों घर से चुपचाप निकलकर युवक के मामा के घर पहुंचे थे, जहां शादी की राह आसान समझकर उन्होंने मदद की गुहार लगाई। लेकिन घटनाक्रम ने अचानक मोड़ लिया और मामला थाने तक पहुंच गया।
शुरुआत दिल्ली से
जानकारी के अनुसार, दिल्ली के मदनगिरी इलाके का रहने वाला धीरज अपने पड़ोस की एक युवती से लंबे समय से दोस्ती और फिर प्रेम संबंध में था। दोनों अलग-अलग जाति से ताल्लुक रखते थे, इस वजह से परिजन इस रिश्ते के खिलाफ थे। शनिवार को दोनों अचानक घर से गायब हो गए। परिजनों ने जब तलाश की तो सफलता नहीं मिली और दिल्ली पुलिस थाने में युवती की गुमशुदगी दर्ज करा दी गई।
मामा के घर पहुंचे प्रेमी-प्रेमिका
अगले ही दिन धीरज युवती को लेकर सुरीर में अपने मामा नेम सिंह के घर पहुंचा। उसने मामी से साफ कहा कि वे दोनों शादी करना चाहते हैं, बेहतर होगा कि उनकी कोर्ट मैरिज करवा दी जाए। मामी ने तो उनकी बात सुनी, लेकिन जब मामा को यह खबर लगी, तो उन्हें आशंका हुई कि कहीं पुलिस कार्रवाई की चपेट में न आ जाएं।
पुलिस को दी गई सूचना
नेम सिंह ने सतर्क रहते हुए तुरंत यूपी डायल 112 पर सूचना देकर पुलिस को बुला लिया। कुछ देर में सुरीर थाने की टीम मौके पर पहुंची और दोनों को अपने साथ थाने ले गई।
थाने में युवती का हंगामा
थाने पहुंचने के बाद युवती ने साफ कह दिया कि वह घर वालों के साथ नहीं जाएगी, बल्कि किसी भी हाल में धीरज से ही शादी करेगी। इस जिद को लेकर उसने हंगामा भी किया।
परिजनों के सुपुर्द किए गए दोनों
थाना प्रभारी अभय कुमार ने बताया कि दिल्ली पुलिस से संपर्क कर युवती की गुमशुदगी के मामले की पुष्टि कराई गई। इसके बाद युवक-युवती के परिजनों को बुलाया गया और आवश्यक औपचारिकताओं के बाद दोनों को उनके सुपुर्द कर दिया गया।
--Advertisement--