टीम इंडिया vs आस्ट्रेलिया के मध्य बॉर्डर गावस्कर सीरीज का पहला टेस्ट मैच फिलहाल नागपुर में खेला जा रहा है. ऑस्ट्रेलिया के विरूद्ध पहला मैच बहुत रोमांचक नजर आ रहा है. टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने कंगारू गेंदबाजों की धज्जियां उड़ा दीं। हिटमैन ने तूफानी बैटिंग करते हुए शतक जड़ा. मगर आउट होने के बाद रोहित अपनी ही पारी से नाखुश दिखे.
रोहित शर्मा ने 120 रन पर अपना विकेट गंवा दिया। विकेट के बाद पवेलियन लौटते समय वह भावुक नजर आ रहे थे। मगर उनकी इस पारी से हर कोई खुश था और जैसे ही वह ड्रेसिंग रूम में पहुंचे उनका जोरदार स्वागत किया गया. जैसे ही उन्होंने ड्रेसिंग रूम में कदम रखा सभी ने उनके लिए तालियां बजाईं और इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होता नजर आ रहा है.
ड्रेसिंग रूम में रोहित शर्मा का स्वागत किया गया
भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने पहले टेस्ट में शतक लगाया। उन्होंने एक तरफ से टीम इंडिया की पारी को संभाला. मगर जब 120 रन पर विकेट गिरा तो रोहित भावुक नजर आए। वायरल वीडियो में नजर आ रहा था कि पवेलियन लौटते वक्त उनकी आंखों से पानी आ रहा था.
कंगारुओं के विरूद्ध अकेले ही लड़े रोहित शर्मा
रोहित शर्मा बीते कई दिनों से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में आउट ऑफ फॉर्म चल रहे थे। हाल ही में वनडे में शतक जड़ने के बाद उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में भी शतक जड़कर आलोचकों को करारा जवाब दिया है. फैंस को पुराने रोहित शर्मा को एक बार फिर नागपुर टेस्ट में देखने को मिला।
नागपुर की पिच वह है जहां विराट कोहली, चेतेश्वर पुजारा और सूर्यकुमार यादव जैसे बल्लेबाज वापसी करते रहे, मगर टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने अकेले खेलते हुए डगआउट में शतक जड़ा. रोहित ने 120 रनों की अच्छी पारी खेली है।
इसी वजह से रोहित ने शतक के बाद भी अपना हेलमेट नहीं हटाया
आमतौर पर कोई भी बल्लेबाज शतक पूरा करने के बाद अपना हेलमेट उतार देता है। मगर शतक लगाने के बाद रोहित शर्मा ने ऐसा नहीं किया. इसका कारण यह है कि उस समय नागपुर टेस्ट में मुश्किल स्थिति में था। जब त्यमुशे ने रोहित का शतक पूरा किया तो उन्होंने बिना हेलमेट उतारे जश्न मनाया।
--Advertisement--