img

US News: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उनके समर्थक एलन मस्क द्वारा सरकारी नौकरशाही में सुधार के नाम पर बड़ा कदम उठाया गया है। एक ही दिन में 9,500 से ज्यादा संघीय कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया गया, जिससे अलग अलग विभागों में हलचल मच गई है।

कौन-कौन से विभाग प्रभावित हुए

इस छंटनी की मार सबसे अधिक गृह विभाग, ऊर्जा, वेटरन अफेयर्स, कृषि और स्वास्थ्य जैसे प्रमुख विभागों पर पड़ी है। इनमें शामिल कर्मचारियों की भूमिका सरकारी जमीनों के संरक्षण से लेकर पूर्व सैनिकों की देखभाल तक थी।

बता दें कि इंटरनल रेवेन्यू सर्विस (IRS) में भी हजारों कर्मचारियों की छंटनी की योजना बनाई जा रही है। रॉयटर्स की रिपोर्ट के अनुसार, 15 अप्रैल से पहले इस विभाग में भी बड़े पैमाने पर छंटनी हो सकती है।

तो वहीं, कुछ सरकारी एजेंसियों को पूरी तरह बंद करने का भी फैसला लिया गया। इसमें कंज्यूमर फाइनेंशियल प्रोटेक्शन ब्यूरो (CFPB) जैसे संस्थान शामिल हैं, जो अमेरिकी उपभोक्ताओं को वित्तीय धोखाधड़ी से बचाने के लिए बनाए गए थे।

सरकार के इस फैसले के विरोध में 75,000 कर्मचारियों ने खुद ही नौकरी छोड़ दी। अमेरिका में कुल सिविलियन सरकारी कर्मचारियों की संख्या 23 लाख है यानी लगभग 3% कर्मचारियों ने अपनी मर्जी से इस्तीफा दे दिया।