![img](https://upkiran.org/wp-content/uploads/2025/02/Uttarakhand Budget 2025_1476554309.jpg)
Uttarakhand Budget 2025: उत्तराखंड विधानसभा सत्र की तिथियों की घोषणा हो गई है। बजट सत्र 18 से 24 फरवरी तक चलेगा, जिसमें 18 फरवरी को सुबह 11 बजे राज्यपाल का अभिभाषण होगा। मीटिंग के पहले दिन कार्रवाई के बाद अगले दिन यानी 19 फरवरी को सदन की गतिविधियां स्थगित रहेंगी।
इस सत्र की खूबी ये है कि धामी सरकार सख्त भू कानून को लागू कर सकती है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का कहना है कि भू कानून में संशोधन का प्रारूप तैयार कर लिया गया है। राजस्व विभाग भी संबंधित विधेयक तैयार कर रहा है, जिसे मंत्रिमंडल की स्वीकृति के बाद सदन में पेश किया जाएगा।
विधानसभा बजट सत्र का शेड्यूल
18 फरवरी: राज्यपाल का अभिभाषण
19 फरवरी: अध्यादेशों की प्रस्तुति
20 फरवरी: धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा और वित्तीय वर्ष 2025-26 का बजट प्रस्तुतिकरण
21 फरवरी: आय-व्ययक पर सामान्य चर्चा और विभागवार अनुदान की मांगों का प्रस्तुतीकरण
22-23 फरवरी: राजकीय अवकाश
24 फरवरी: आय-व्ययक पर सामान्य चर्चा, विभागवार अनुदान की मांगों का विचार और विनियोग विधेयक का प्रस्तुतिकरण।