img

Up Kiran, Digital Desk: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सोमवार सुबह कनक चौक पहुंचे और देश के पहले चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ स्वर्गीय जनरल बिपिन रावत को श्रद्धासुमन अर्पित किए। आज उनकी चौथी पुण्यतिथि है। सीएम ने जनरल साहब की प्रतिमा पर फूल चढ़ाए और दो मिनट का मौन भी रखा।

मौके पर मौजूद लोगों से बात करते हुए धामी ने कहा कि जनरल बिपिन रावत सिर्फ भारतीय सेना के नहीं बल्कि पूरे उत्तराखंड के गौरव हैं। उनका साहस, उनका नेतृत्व और देश के लिए किया गया बलिदान हमेशा याद रहेगा। मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि जनरल साहब ने जो देशभक्ति और अनुशासन का उदाहरण पेश किया वह आने वाली नस्लों को भी रास्ता दिखाता रहेगा।

श्रद्धांजलि कार्यक्रम में सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी, विधायक खजान दास और सविता कपूर समेत कई जनप्रतिनिधि और पूर्व सैनिक भी शामिल हुए। सभी ने मिलकर दिवंगत योद्धा की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की।

मुख्यमंत्री ने एक बार फिर दोहराया कि शहीदों और उनके परिवारों के कल्याण के लिए राज्य सरकार हर संभव कदम उठाती रहेगी। उन्होंने कहा कि जनरल रावत जैसे वीर सैनिकों की वजह से ही हम चैन की नींद सो पाते हैं।

बता दें कि 8 दिसंबर 2021 को तमिलनाडु के कुनूर में हेलिकॉप्टर दुर्घटना में जनरल बिपिन रावत अपनी पत्नी मधुलिका रावत और 11 अन्य सैन्य अधिकारियों के साथ शहीद हो गए थे। उत्तराखंड का यह लाल आज भी लाखों लोगों के दिलों में जिंदा है।