img

भारत की बनी सेमी हाई स्पीड रेल वंदे भारत एक्सप्रेस का संचालन अबकी दिवाली एवं छठ के मौके पर स्पेशल गाड़ी के रूप में होगा। ऐसे में यात्रियों को घर जाने में राहत मिलेगा। इसी कड़ी में जानते हैं इन रेलगाड़ियों में सफर करने के लिए लोगों को कितना खर्च करना पड़ेगा।

जानकारी के अनुसार, वंदे भारत एक्सप्रेस गाड़ी संख्या 02252, नई दिल्ली से पटना स्टेशन तक जाएगी। गाड़ी सवेरे 7:25 बजे चलेगी और उसी दिन शाम 7:00 बजे पटना पहुंचेगी। 11, 14 और 16 नवंबर को रेल उपलब्ध होगी। वापसी यात्रा के लिए गाड़ी नंबर 02251 12, 15 और 17 नवंबर को संचालित होगी।

ये रेल सवेरे 7:00 बजे पटना जंक्शन से खुलेगी और उसी शाम 7:00 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी। ये आरा स्टेशन पर 08:28 बजे, बक्सर में 09:28 बजे, पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्टेशन पर 10:28 बजे, प्रयागराज स्टेशन पर 12:10 बजे व नई दिल्ली स्टेशन पर शाम 7 बजे रुकेगी।

जानें कितना होगा किराया

आपको बता दें कि नई दिल्ली और पटना के मध्य चलने वाली रेलगाड़ी नंबर 02252/02251 का नई दिल्ली से पटना तक एसी चेयर कार कोच का किराया 2355 रुपए निर्धारित किया गया है, जबकि एसी एक्जीक्यूटिव कार चेयर के लिए किराया 4410 रुपए होगा। 

--Advertisement--