img

धर्म डेस्क। घर या कार्यालय में वास्तु के उपायों का पालन बेहद लाभकारी होता है। कुछ पौधे बेहद शुभ माने जाते हैं। ऐसे ही एक पौधा है क्रासुला का। क्रासुला के पौधे को घर में लगाना शुभ माना जाता है। यह पौधा घर को को सजाने के साथ ही समृद्धि भी लाता है। क्रासुला को मनी ट्री, फ्रेंडशिप ट्री, लकी प्लांट और जेड प्लांट के नाम से भी जाना जाता है। यह पौधा मोटी, गोल पत्तियों वाला होता है। इसके पौधे को घर में लगाने से माता लक्ष्मी की विशेष कृपा होती है। क्रासुला का पौधा काफी आकर्षक होता है, जो आपके घर के ड्राइंगरूम के सौंदर्य में वृद्धि करता है।

वास्तु शास्त्र के अनुसार क्रासुला का पौधा बेहद शुभ और चमत्कारी होता है। यह चुंबक के सामान धन को अपनी ओरआकर्षित करता है। क्रासुला के पौधे को घर में लगाने से व्यक्ति की आर्थिक समस्याएं खत्म होने लगती हैं और आय के नए रास्ते खुलते हैं। इसके साथ ही क्रासुला का पौधा व्यवसाय में वृद्धि करता है।

क्रासुला का पौधा घर या कार्यालय में लगाने से आस-पास सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है। घर में क्रासुला का पौधा लगाने से रुके हुए काम बनने लगते हैं। परिश्रम का उचित फल मिलता है। घर के आँगन या ड्राइंगरूम में क्रासुला के पौधे को लगाने से परिवार में प्रेम प्रगाढ़ होता है।

क्रासुला के पौधे को घर के आँगन, बरामदे, डाइनिंग हॉल एवं मुख्य गेट पर लगाना शुभ होता है। इसे घर के मुख्य द्वार के दायीं तरफ लगाने से ज्यादा फायदा होता है। क्रासुला के पौधे को शयनकक्ष में नहीं लगाना चाहिए, वरना वास्तु दोष लग सकता है।  क्रासुला के पौधे के रखरखाव में ज्यादा मेहनत नहीं करनी पड़ती।  इसका पौधा किसी गमले या जमीन में लगा सकते हैं। एक बार लगाने के बाद ये स्वतः फैलता रहेगा। 

--Advertisement--