img

Up Kiran, Digital Desk: पिछले कुछ हफ्तों से वेनेजुएला और अमेरिका के बीच माहौल काफी गरमाया हुआ है। ये तनाव तब और बढ़ गया जब पिछले महीने डोनाल्ड ट्रम्प प्रशासन ने वेनेजुएला के समुद्री इलाके के पास अपनी पनडुब्बियां और जंगी जहाज तैनात कर दिए। स्थिति युद्ध जैसी तब हो गई जब मंगलवार को एक अमेरिकी हमले में वेनेजुएला के एक जहाज को निशाना बनाया गया, जिसमें 11 लोगों की मौत हो गई।

इस हमले के बाद वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो ने वॉशिंगटन के इस कदम को आक्रामक कार्रवाई बताते हुए इसकी कड़ी आलोचना की है।एक तरफ जहां अमेरिका के साथ तनातनी चल रही है, वहीं दूसरी ओर काराकास (वेनेजुएला की राजधानी) चीन के साथ J-10C लड़ाकू विमानों की खरीद को लेकर बातचीत कर रहा है। इन विमानों को दुनिया के सबसे आधुनिक लड़ाकू विमानों में गिना जाता है।

रिपोर्ट्स की मानें तो वेनेजुएला दक्षिण अमेरिका में शक्ति संतुलन को बदलने की तैयारी में है।इसके लिए चीन के J-10C मल्टीरोल लड़ाकू विमानों पर विचार किया जा रहा है।अगर यह सौदा पक्का हो जाता है, तो यह बीजिंग के सबसे खतरनाक लड़ाकू विमानों को इस क्षेत्र में अमेरिकी प्रभाव के बेहद करीब ले आएगा।

 यह कदम इस क्षेत्र में चीन की बढ़ती सैन्य मौजूदगी का भी संकेत होगा, जो निश्चित तौर पर अमेरिका के लिए एक बड़ी चुनौती हो सकती है।