_101310751.jpg)
नई दिल्ली, 19 मई: सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक छोटी सी बच्ची ने अपने जबरदस्त डांस से हर किसी का दिल जीत लिया है। यह परफॉर्मेंस 'स्त्री 2' फिल्म के हाल ही में रिलीज हुए गाने 'आई नहीं...' पर किया गया है। बच्ची के एक्सप्रेशन्स और डांस मूव्स देखकर लोग उसे 'मिनी श्रद्धा कपूर' कहकर पुकार रहे हैं।
इस वायरल वीडियो में बच्ची पारंपरिक परिधान में नजर आ रही है और उसने जिस आत्मविश्वास और एनर्जी के साथ परफॉर्म किया है, वह काबिले तारीफ है। गाने की धुन के साथ उसका तालमेल और चेहरे के हाव-भाव बिल्कुल एक प्रोफेशनल डांसर की तरह लग रहे हैं। वीडियो को देखने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स लगातार तारीफों के पुल बांध रहे हैं।
वीडियो पर हजारों लाइक्स और कमेंट्स आ चुके हैं। एक यूजर ने लिखा, "इतनी छोटी उम्र में ऐसा एक्सप्रेशन और स्टेज प्रेजेंस? यकीन नहीं होता!" वहीं दूसरे ने कहा, "श्रद्धा कपूर को टक्कर देने आ गई अगली पीढ़ी।" कई लोग तो बच्ची को डांस रियलिटी शोज़ में देखने की ख्वाहिश भी जता रहे हैं।
बताया जा रहा है कि यह वीडियो किसी स्कूल या लोकल इवेंट का है, जहां बच्ची ने अपने डांस से पूरे मंच को जीवंत कर दिया। हालांकि अब तक उसकी पहचान सामने नहीं आई है, लेकिन लोगों की दिलचस्पी यह जानने में बढ़ती जा रही है कि यह नन्ही कलाकार कौन है।
'स्त्री 2' के गाने ने जहां दर्शकों में उत्सुकता पैदा की है, वहीं इस मासूम डांसर की प्रस्तुति ने उस गाने को और ज्यादा लोकप्रिय बना दिया है। सोशल मीडिया पर यह वीडियो कई प्लेटफॉर्म्स पर शेयर किया जा रहा है और हर कोई बच्ची की तारीफ किए बिना नहीं रह पा रहा।
बिना किसी शक के कहा जा सकता है कि इस नन्ही डांसर ने अपनी परफॉर्मेंस से सबका दिल जीत लिया है और यह वीडियो आने वाले दिनों में और भी वायरल हो सकता है।
--Advertisement--