img

Up Kiran, Digital Desk:ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर की बिग-बजट फिल्म वॉर 2 अपनी रिलीज़ को 13 दिन पूरे कर चुकी है। शुरुआत में शानदार ओपनिंग के बाद अब फिल्म की कमाई लगातार धीमी पड़ रही है। यशराज बैनर के स्पाई यूनिवर्स की पिछली फिल्मों की तुलना में ये मूवी बॉक्स ऑफिस पर अभी तक वैसा जादू नहीं दिखा पाई है।

फिल्म का निवेश करीब 450 करोड़ रुपये का बताया जा रहा है, ऐसे में इसे हिट टैग मिलना आसान नहीं दिख रहा। इसके बावजूद ऋतिक की 2013 की फिल्म कृष 3 के कलेक्शन के करीब पहुंचने की वजह से चर्चा बनी हुई है।

अब तक का भारतीय कलेक्शन

ट्रेड रिपोर्ट्स के मुताबिक अयान मुखर्जी के निर्देशन में बनी इस एक्शन-थ्रिलर ने रिलीज़ के पहले हफ्ते में 204.25 करोड़ रुपये का कारोबार किया था। चूंकि यह फिल्म गुरुवार को रिलीज़ हुई थी, उसे आठ दिन का एक्सटेंडेड वीकेंड मिला था, जिससे शुरुआती कलेक्शन को बढ़ावा मिला।

अगले दिनों में फिल्म की रफ्तार धीमी पड़ी। नौवें दिन जहां सिर्फ 4 करोड़ का कारोबार हुआ, वहीं दसवें दिन 6.85 करोड़ और ग्यारहवें दिन 7.25 करोड़ कमाए। बारहवें दिन कलेक्शन और घटकर 2.15 करोड़ पर आ गया। आज यानी तेरहवें दिन शाम 5 बजे तक रिपोर्ट के अनुसार 1.06 करोड़ रुपये जुटाए, इसके साथ ही फिल्म की कुल कमाई 225.56 करोड़ तक पहुंच गई है। हालांकि दिन के अंत तक इस आंकड़े में हल्का बदलाव संभव है।

क्या टूटेगा कृष 3 का रिकॉर्ड

कृष 3 का भारत में लाइफटाइम कलेक्शन 244.05 करोड़ रुपये का था। उस समय इसकी लागत लगभग 94 करोड़ बताई गई थी। मौजूदा समय में वॉर 2 इस आंकड़े से कुछ ही कदम पीछे है। अगर आने वाले हफ्ते में फिल्म लगभग 18-20 करोड़ और कमा लेती है तो यह ऋतिक रोशन की सबसे बड़ी हिट्स में शामिल हो सकती है। अब देखना है कि दर्शक इसे कितना और आगे ले जाते हैं।

वर्ल्डवाइड परफॉर्मेंस

विदेशी बाजारों में फिल्म को ठीक-ठाक रिस्पॉन्स मिला है। बारहवें दिन तक वॉर 2 ने दुनियाभर से 343.75 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है। इसमें ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर की स्टार पावर के साथ कियारा आडवाणी का ग्लैमर भी दर्शकों को थिएटर तक खींचने में मददगार साबित हुआ।