छत्तीसगढ़ प्रदेश में विधानसभा चुनाव दो चरणों में सफल हुआ। परिणाम 3 दिसंबर को आएंगे। मगर कलेक्टर और एसपी अफसरों को निरंतर कांग्रेस और भाजपा की ओर से चेतावनी दी जा रही है।
आपको बता दें छत्तीसगढ़ प्रदेश सहित पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव हो रहे है। मगर ऐसे में छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश की बात करें तो यहां के नेताओं के द्वारा बड़े बड़े बयान सामने आ रहे है। बीते दिन भाजपा के पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर ने पत्रकार वार्ता में कहा मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के द्वारा गाजे बाजे के साथ चुनाव प्रचार किया गया। जिसकी शिकायत करने पर भी कार्यवाही नहीं की गई। ऐसे कलेक्टर और एसपी अफसर सुधर जाएं। 3 दिसंबर को भारतीय जनता पार्टी की सरकार आ रही है।
पूर्व मंत्री ने कहा कि राजनीति से जुड़े लोगों के द्वारा भ्रष्टाचार अधिकारी और अफसरों की लिस्ट भी बनाई जा रही है। चुनाव प्रचार बंद हो जाता है। उस दौरान भी गाजे बाजे, जुलूस, झंडे के साथ मुख्यमंत्री जी ने चुनाव प्रचार किया। शिकायत के बावजूद भी कार्रवाई नहीं की गई।
--Advertisement--