img

Up Kiran, Digital Desk: एशिया कप 2025 के अपने पहले ही मुकाबले में भारतीय टीम ने यूएई को बिल्कुल बच्चे की तरह धो दिया. कुलदीप यादव की फिरकी गेंदबाजी के सामने मेजबान टीम के बल्लेबाज ऐसे ढेर हुए जैसे ताश के पत्ते बिखर जाते हैं. भारत ने इस एकतरफा मुकाबले को 9 विकेट से जीतकर टूर्नामेंट में एक धमाकेदार शुरुआत की है.

कुलदीप के कहर के आगे UAE बेबस

टॉस जीतकर भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने पहले गेंदबाजी का फैसला किया, और कुलदीप यादव ने इस फैसले को बिल्कुल सही साबित कर दिया. लंबे समय बाद मैदान पर वापसी कर रहे कुलदीप ने अपनी गेंदबाजी में कोई कमी नहीं दिखाई. उनकी घूमती गेंदों को यूएई का कोई भी बल्लेबाज समझ नहीं पाया और पूरी टीम सिर्फ 13.1 ओवरों में 57 रनों के मामूली स्कोर पर सिमट गई.

कुलदीप ने सिर्फ 2.1 ओवर में 7 रन देकर 4 विकेट चटकाए. उनका साथ बाकी गेंदबाजों ने भी बखूबी निभाया. शिवम दुबे ने 3 विकेट लिए, जबकि बुमराह, अक्षर पटेल और वरुण चक्रवर्ती को एक-एक सफलता मिली. एक समय 47 पर 2 विकेट खोकर ठीक-ठाक दिख रही यूएई ने अपने आखिरी 8 विकेट सिर्फ 10 रनों के अंदर खो दिए.

बल्लेबाजों ने खत्म की औपचारिकता

58 रनों का छोटा सा लक्ष्य भारत के लिए किसी प्रैक्टिस सेशन जैसा था. युवा बल्लेबाज अभिषेक शर्मा (16 गेंदों पर 30 रन) और शुभमन गिल (9 गेंदों पर 20* रन) ने आते ही ताबड़तोड़ बल्लेबाजी शुरू कर दी. दोनों ने मिलकर यूएई के गेंदबाजों की जमकर धुनाई की और भारत ने यह लक्ष्य सिर्फ 4.3 ओवरों (यानी 27 गेंदों) में ही हासिल कर लिया.

--Advertisement--