img

राजस्थान के CM भजनलाल शर्मा और मध्यप्रदेश के सीएम मोहन यादव ने ईआरसीपी के मुद्दे पर रविवार को हाई लेवल मीटिंग की। बैठक के बाद दोनों ने बताया कि जल्द ही ईआरसीपी को लागू किया जाएगा। राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा ने कहा कि सरकार बनने के बाद इस बारे में निरंतर बात चल रही थी।

भजनलाल शर्मा ने कहा, राजस्थान और मध्य प्रदेश के लिए बहुत ही आवश्यक योजना है। 2013 में हमारी सरकार आई और इसका डीपीआर बनाने का काम शुरू हुआ। उसके बाद दोनों जगह पर अलग अलग पार्टी की सरकार बनती रही। इच्छाशक्ति होती तो यह काम जरूर पूरा होता, लेकिन उन्होंने इस मामले में केवल राजनीति की। इस योजना के तहत राजस्थान के 13 जिलों को आरसीपी से पानी मिलेगा। हमारे राजस्थान के 13 जिले हैं। करीबन 2,80,000 हेक्टेयर जमीन की सिंचाई इसमें होगी। 13 जिलों को पानी भी इसमें मिलेगा। इससे जुड़े हुए कई विषय इसमें होंगे कई छोटे छोटे उद्योग के क्षेत्र में अगर काम तो काम भी होगा।

सीएम ने आगे कहा कि उद्योगों के साथ वन क्षेत्र को भी इस योजना से लाभ मिलेगा। इन 13 शहरों में जो पेयजल की समस्या थी, उसका समाधान होने वाला है। निश्चित रूप से जल्द ही इस योजना को परिणति पर पहुंचाया जाएगा। आज कुछ मुद्दे हैं, उनका भी समावेश होगा। लंबे समय से लोग कह रहे थे कि पानी मिलना चाहिए और वो जल्द मिलेगा।

बता दें कि आरसीपी का मुद्दा राजस्थान की राजनीति में लंबे समय से चला आ रहा था। जिसको लेकर कई बार अशोक गहलोत की पूर्व की कांग्रेस सरकार ने केंद्र की मोदी सरकार पर आरोप लगाया था। 

--Advertisement--