img

Up Kiran, Digital Desk: गुरुवार से शुरू हो रहे पहले टेस्ट मैच से पहले वेस्टइंडीज़ के कप्तान रोस्टन चेज़ ने माना है कि उनकी टीम टेस्ट क्रिकेट में अभी अच्छी स्थिति में नहीं है, लेकिन वे भारत में वही करने की कोशिश करेंगे जो पिछले साल न्यूज़ीलैंड ने किया था. आपको बता दें कि न्यूज़ीलैंड 12 सालों में भारत को उसी की धरती पर हराने वाली पहली टीम बनी थी, जब उसने भारत के 18 सीरीज़ के विजय रथ को रोकते हुए 3-0 से जीत हासिल की थी.

हम न्यूज़ीलैंड से सीखेंगे: अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में ट्रेनिंग सेशन से पहले मीडिया से बात करते हुए चेज़ ने कहा, "यह साफ़ है कि टेस्ट क्रिकेट में हम अभी अच्छी स्थिति में नहीं हैं और वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की टेबल में भी काफी नीचे हैं, लेकिन हमें उस सब को पीछे छोड़कर आगे बढ़ना होगा."

उन्होंने आगे कहा, "पिछले साल न्यूज़ीलैंड यहाँ आई और उन्होंने भारत पर दबदबा बनाया. हम उनसे सीखने की कोशिश कर रहे हैं कि उन्होंने ऐसा क्या किया था. हम उन चीज़ों को अपने खेल में शामिल करना चाहते हैं, ताकि हम भी अच्छा क्रिकेट खेल सकें, मुकाबला कर सकें और सीरीज़ जीतने की कोशिश करें."

इस बयान से साफ़ है कि वेस्टइंडीज़ की टीम भारत को हल्के में नहीं ले रही है और इस दौरे के लिए उन्होंने एक ख़ास रणनीति बनाने की तैयारी की है. अब देखना यह है कि क्या वे न्यूज़ीलैंड की तरह भारत को चुनौती दे पाते हैं या नहीं.