img

Up Kiran, Digital Desk: पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल आसिम मुनीर अमेरिका दौरे पर एक ऐसा काम कर बैठे, जिसके लिए उन्हें अपने ही देश में जमकर ट्रोल किया जा रहा है. सोशल मीडिया पर एक तस्वीर वायरल होने के बाद पाकिस्तान में बवाल मच गया है, जिसमें जनरल मुनीर अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को 'दुर्लभ खनिज' (Rare Earth Minerals) दिखा रहे हैं.

इस तस्वीर के सामने आने के बाद पाकिस्तानी सांसद एमल वली खान ने अपनी ही सेना के प्रमुख को 'सेल्समैन' बताकर उनका मजाक उड़ाया है.

क्या है पूरा मामला: हाल ही में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ और सेना प्रमुख आसिम मुनीर ने व्हाइट हाउस में डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात की. इस मुलाकात के बाद व्हाइट हाउस ने एक तस्वीर जारी की, जिसमें जनरल मुनीर एक ब्रीफकेस में रखे कुछ रंगीन पत्थर (जिन्हें पाकिस्तान के दुर्लभ खनिज बताया जा रहा है) डोनाल्ड ट्रंप को दिखा रहे हैं. तस्वीर में प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ भी  खड़े दिखाई दे रहे हैं.

'सेल्समैन बने सेना प्रमुख, मैनेजर की तरह देख रहे थे PM'

यह तस्वीर सामने आते ही पाकिस्तान में हंगामा मच गया. पाकिस्तानी सांसद एमल वली खान ने संसद में इस मुद्दे को उठाते हुए कहा, "हमारे सेना प्रमुख एक ब्रीफकेस में दुर्लभ खनिज लेकर घूम रहे हैं. यह क्या मजाक है!"

उन्होंने आगे तंज कसते हुए कहा, "इस तस्वीर को देखकर ऐसा लग रहा था जैसे किसी बड़ी दुकान का सेल्समैन अपने ग्राहक को कोई महंगी और चमकदार चीज खरीदने के लिए मना रहा हो और मैनेजर (शहबाज शरीफ) खुश होकर यह ड्रामा देख रहा हो.

" एमल वली खान ने सवाल उठाया कि सेना प्रमुख को किस अधिकार और किस कानून के तहत देश के खनिजों की नुमाइश करने का हक है. उन्होंने इसे लोकतंत्र का अपमान और तानाशाही बताया.

यह घटना ऐसे समय में हुई है जब पाकिस्तान की एक सैन्य इंजीनियरिंग फर्म ने रक्षा और प्रौद्योगिकी के लिए पाकिस्तान में रणनीतिक खनिजों का पता लगाने के लिए एक अमेरिकी कंपनी के साथ समझौता किया है. पिछले पांच महीनों में जनरल मुनीर का यह तीसरा अमेरिका दौरा था, जो ट्रंप प्रशासन के साथ पाकिस्तान की बढ़ती नजदीकियों को दिखाता है.