img

Up Kiran, Digital Desk: उत्तराखंड में आपदा राहत और बचाव कार्यों के बीच अचानक सोशल मीडिया पर मुख्यमंत्री बदलने की अफवाह उड़ गई। फेसबुक पर फैली इस भ्रामक खबर ने लोगों में भ्रम फैलाया और राहत कार्यों पर भी असर पड़ा। अब पुलिस ने तीन फेसबुक अकाउंट संचालकों पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

भाजपा ने दी शिकायत, तीन अकाउंट पर केस

भाजपा महानगर अध्यक्ष सिद्धार्थ अग्रवाल ने शहर कोतवाली में शिकायत देकर आरोप लगाया कि कुछ फेसबुक पेजों से लगातार मुख्यमंत्री बदलने की झूठी खबरें फैलाई जा रही हैं। इस शिकायत के आधार पर पुलिस ने “आई लव माय उत्तराखंड संस्कृति”, “उत्तराखंड वाले” और “जनता जन आंदोलन इरिटेड” नामक पेजों के संचालकों पर केस दर्ज किया है।

अफवाह से बिगड़े हालात

एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि इन पेजों पर की गई पोस्ट से न केवल जनता में संशय फैला, बल्कि राहत-बचाव की कोशिशों पर भी असर पड़ा। इस समय बागेश्वर, उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग और पिथौरागढ़ जैसे जिले प्राकृतिक आपदा से जूझ रहे हैं। ऐसे हालात में गलत सूचना राहत और पुनर्वास कार्यों की गति धीमी कर देती है और प्रशासन पर अनावश्यक दबाव बढ़ जाता है।

भाजपा प्रतिनिधिमंडल ने की मुलाकात

शनिवार को भाजपा का एक प्रतिनिधिमंडल एसएसपी अजय सिंह से भी मिला और कड़ी कार्रवाई की मांग की। इसके बाद ही इन फेसबुक अकाउंट्स के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया। फिलहाल पहचान की प्रक्रिया जारी है और पुलिस का कहना है कि आरोपियों तक जल्द पहुंचा जाएगा।

पुलिस का सख्त संदेश

एसएसपी ने साफ कहा कि किसी भी सूरत में अफवाह फैलाने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। उन पर आईटी ऐक्ट समेत कई धाराओं में सख्त कार्रवाई होगी। उन्होंने जनता से अपील की है कि किसी भी अपुष्ट सूचना को शेयर न करें और अफवाहों पर भरोसा न करें।

--Advertisement--