
Up Kiran, Digital Desk: गुरुवार की आधी रात को महबूबनगर में हुई ज़ोरदार बारिश और तेज़ हवाओं के कारण मयूरी पार्क के पास सड़क पर कई पेड़ गिर गए, जिससे ट्रैफ़िक पूरी तरह से ठप हो गया. गाड़ियाँ जहाँ की तहाँ फँस गईं और लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा.
आधी रात को पुलिस ने दिखाया दम
जैसे ही ज़िला पुलिस अधीक्षक (SP) डी. जानकी को इसकी ख़बर मिली, उन्होंने तुरंत एक्शन लिया. उन्होंने पुलिस हेडक्वार्टर को एक रैपिड रिस्पॉन्स टीम भेजने का निर्देश दिया. एसपी के आदेश पर, आर्म्ड रिज़र्व (AR) के जवान तुरंत मौक़े पर पहुँचे.
पीएसआई महिंदर रेड्डी और उनकी टीम ने बिना समय गँवाए कुल्हाड़ियों की मदद से गिरे हुए पेड़ों को काटकर रास्ते से हटाया. उनके इस तेज़ और फुर्तीले काम की वजह से सड़क को जल्दी ही खोल दिया गया और फँसा हुआ ट्रैफ़िक फिर से चलने लगा.
एसपी डी. जानकी ने अपने जवानों की इस मुस्तैदी की तारीफ़ करते हुए कहा कि ज़िला पुलिस लोगों की सुरक्षा और सुविधा के लिए हमेशा इसी तरह तैयार रहेगी.