Up Kiran, Digital Desk: बॉलीवुड में दोस्ती की बात हो तो ‘शोले’ के जय और वीरू की मिसाल सबसे पहले दी जाती है. लेकिन अमिताभ बच्चन और धर्मेंद्र की दोस्ती सिर्फ परदे तक ही सीमित नहीं है. असल जिंदगी में भी ये दोनों दिग्गज एक-दूसरे का बहुत सम्मान करते हैं और इनके बीच एक गहरा रिश्ता है. हाल ही में जब दोनों ही सितारे तबीयत बिगड़ने पर अस्पताल पहुंचे, तो उनकी दोस्ती का यह खूबसूरत पहलू एक बार फिर से सबके सामने आ गया.
आज से कुछ साल पहले, एक पुराने इंटरव्यू में अमिताभ बच्चन ने धर्मेंद्र के साथ अपने रिश्ते पर खुलकर बात की थी. उन्होंने कुछ ऐसा कहा था जो आज भी लोगों के दिलों को छू जाता है.
जब उनसे पूछा गया कि धर्मेंद्र इंडस्ट्री में उनसे काफी सीनियर हैं, तो क्या उनके मन में कभी कोई संकोच होता है? इस पर अमिताभ ने बड़ी सादगी से जवाब दिया, "मित्र हैं हमारे वो."
उन्होंने आगे बताया कि जब भी वह किसी बात को लेकर उलझन में होते हैं या उन्हें कोई सलाह चाहिए होती है, तो वह सबसे पहले धर्मेंद्र को ही फोन करते हैं. अमिताभ ने कहा, "धर्मेंद्र जी न सिर्फ एक बेहतरीन कलाकार हैं, बल्कि एक बहुत ही नेक दिल इंसान भी हैं. उनका अनुभव और उनकी समझ मेरे लिए हमेशा एक मार्गदर्शन का काम करती है."
यह किस्सा दिखाता है कि उम्र या ओहदे से परे, इन दोनों के बीच दोस्ती और सम्मान का कितना गहरा रिश्ता है. एक तरफ जहां अमिताभ, धर्मेंद्र को अपना सीनियर मानकर उनका सम्मान करते हैं, वहीं दूसरी तरफ धर्मेंद्र ने भी हमेशा उन्हें एक दोस्त का दर्जा दिया है.
दिलचस्प बात यह है कि हाल ही में जब धर्मेंद्र जी की तबीयत खराब हुई, तो अमिताभ बच्चन खुद उनसे मिलने अस्पताल पहुंचे थे. और इसके ठीक एक दिन बाद, खुद अमिताभ की भी तबीयत बिगड़ गई और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा. ऐसे मुश्किल समय में एक-दूसरे के लिए खड़ा होना ही इनकी दोस्ती की असली पहचान है.
'शोले' का वो डायलॉग "ये दोस्ती हम नहीं तोड़ेंगे" सिर्फ फिल्म के लिए नहीं था, बल्कि यह इन दोनों की असल जिंदगी का भी सार है.
_1514832823_100x75.jpg)
_60605207_100x75.jpg)

_702303286_100x75.jpg)
