img

Houses built on highway land: मध्य प्रदेश के सिंगरौली शहर में हाइवे के निर्माण के बाद अधूरे और फर्जी मकानों का मामला सामने आया है। यहां रातों रात 2,500 मकान बन गए हैं, जिनमें से अधिकांश अधूरे हैं।

जानकारी के अनुसार, खेतों में मकान बनाने पर मुआवजा ज्यादा मिलता है, जिसके कारण लोगों ने खाली जगहों पर मकान बना दिए हैं। प्रशासन अब इस मामले पर कार्रवाई करने पर विचार कर रहा है। नेता और अफसर भी इस मामले में शामिल हैं और जमीन मालिकों के साथ सौदे कर रहे हैं। इससे पूरे जिले में हड़कंप मचा है। अधिग्रहण की कार्रवाही मार्च में शुरू हुई है।

बता दें कि ज्यादा मुआवजे के लिए खेतों में बने मकान अधूरे हैं. किसी में महज ईटें रखी गई हैं तो किसी में कच्चा घर बनाया गया है. कुछ तो केवल शेड बने हैं. इतना ही नहीं कुछ किसानों ने तो बाहरी प्रदेशों के लोगों से स्टाम्प पेपर पर सौदे भी कर लिए हैं. इसके अनुसार, आवास से जो भी मुआवजा मिलेगा, उसमें से 80 फीसद और 20 फीसद का बंटवारा होगा. यानी मुआवजे की बढ़ी हुई राशि का 80 प्रतिशत मकान बनाने वाले को और बीस फीसद राशि जमीन मालिक को मिलेगी ऐसा भी खेल चल रहा है।