Up Kiran, Digital Desk: पिथौरागढ़ जिले की चौदास घाटी में बसा सिरखा गांव बेहद ऊंचाई पर है। यहां तक पहुंचना अपने आप में बड़ी चुनौती है। सड़क नाम की कोई चीज नहीं। बर्फ और खराब मौसम तो आम बात है। लेकिन भारतीय सेना ने साबित कर दिया कि उसके लिए कुछ भी असंभव नहीं।
कुमाऊं स्काउट्स की टीम ने सिरखा गांव में पहुंचकर एक दिन का बड़ा मेडिकल कैंप लगाया। गांव वाले सुबह से लाइन लगाकर खड़े हो गए। कुल 133 महिलाएं पुरुष और बच्चे इस कैंप में पहुंचे। किसी को बीपी की दवा मिली तो किसी के दांतों की जांच हुई। जो जरूरी दवाएं थीं वो मुफ्त में बांट दी गईं।
लोग बता रहे थे कि सालों से कोई डॉक्टर उनके गांव नहीं आया। छोटी मोटी बीमारी भी पहाड़ से नीचे उतरकर इलाज कराना पड़ता था। इस बार सेना खुद उनके दरवाजे पर आ गई। बच्चे से लेकर बूढ़े तक हर किसी के चेहरे पर खुशी साफ दिख रही थी।
सेना के जवान सिर्फ दवा ही नहीं बांट रहे थे। वो लोगों से बात कर रहे थे। उनकी परेशानी सुन रहे थे। कई बुजुर्ग तो भावुक हो गए। बोले कि फौज सिर्फ सीमा पर नहीं हमारे दिलों में भी रहती है।
कुमाऊं स्काउट्स के जवानों ने ठंड और ऊंचाई की कोई परवाह नहीं की। पूरा कैंप बहुत अच्छे से चलाया। हर मरीज को ध्यान से देखा गया। जो गंभीर बीमारी थी उन्हें नीचे अस्पताल भेजने की सलाह भी दी गई।

_1287217595_100x75.png)
_515393197_100x75.jpg)
_744209494_100x75.jpg)
_1843957971_100x75.jpg)