img

Up Kiran, Digital Desk: राजस्थान की राजधानी जयपुर में आयोजित भव्य मिस यूनिवर्स इंडिया 2025 प्रतियोगिता में देश को नई मिस यूनिवर्स इंडिया का ताज मिला है। इस बार यह सम्मान गंगानगर की प्रतिभाशाली मॉडल मनिका विश्वकर्मा के नाम रहा। प्रतियोगिता में अपनी शानदार प्रस्तुति से सभी का दिल जीतने वाली मनिका ने न सिर्फ देशभर में बल्कि अपने परिवार और शहर के लिए भी गौरव का पल लाया है।

दिल्ली में मॉडलिंग के क्षेत्र में सक्रिय मनिका विश्वकर्मा अब पूरी तैयारी के साथ अंतरराष्ट्रीय मंच पर कदम रखने को तैयार हैं। इस वर्ष के अंत में थाईलैंड में आयोजित होने वाले 74वें मिस यूनिवर्स कॉन्टेस्ट में वह भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी। इस प्रतियोगिता में दुनिया के 130 से अधिक देशों की प्रतिभागी शामिल होंगी, जहां मनिका की चमक देश का मान बढ़ाएगी।

मनिका ने इससे पहले मिस यूनिवर्स राजस्थान 2024 का खिताब भी अपने नाम किया था। इसके बाद उन्होंने दिल्ली आकर अपने कौशल और आत्मविश्वास को और निखारा। इस सफर के बारे में बात करते हुए मनिका ने कहा कि इस मुकाम तक पहुंचने के लिए उन्होंने कड़ी मेहनत, आत्मबल और साहस की आवश्यकता महसूस की। साथ ही उन्होंने अपने गुरुओं, परिवार और दोस्तों को इस सफलता के पीछे महत्वपूर्ण सहारा बताया।

मिस यूनिवर्स इंडिया बनकर मनिका ने कहा, "यह अनुभव मेरे लिए सपने जैसा है। मैं अपने सभी साथियों और परिवार का दिल से आभार प्रकट करती हूं, जिन्होंने मेरे साथ हर कदम पर मेरा साथ दिया। अब मेरी कोशिश रहेगी कि मैं देश का बेहतरीन प्रतिनिधित्व कर सकूं और मिस यूनिवर्स का ताज भारत लाने में सफल रहूं।"

मनिका की इस उपलब्धि पर अभिनेत्री और जूरी सदस्य उर्वशी रौतेला ने भी उन्हें बधाई दी और आगामी चुनौती के लिए शुभकामनाएं भेजीं।

--Advertisement--