विधानसभा इलेक्शन से पहले राजस्थान में भी भाजपा ने नई टीम का ऐलान कर दिया है। राजस्थान में भाजपा अध्यक्ष सीपी जोशी ने 2 जून रविवार को विजय संकल्प टीम की घोषणा की, जिसमें 11 उपाध्यक्ष और पांच महामंत्री बनाए गए हैं।
कैजुअल कास्ट के ड्यूल ट्राइब और ओबीसी कैटिगरी के नेताओं को इस बार प्राथमिकता दी गई है। इसके अलावा संगठन की क्षमता और अनुभव को आधार बनाते हुए मजबूत चेहरों को शामिल किया गया है। इनमें सबसे ज्यादा चर्चा हो रही है तो वह है राजस्थान की योगी कहे जाने वाले बाबा बालकनाथ अलवर के सांसद बालकनाथ को उपाध्यक्ष बनाया गया है।
2019 में पहली बार बने थे सांसद
बता दें, हमेशा भगवा कपड़ों में दिखने वाले बाबा बालकनाथ फायरब्रांड नेता हैं। हिंदुत्ववादी एजेंडे पर आक्रामक तेवरों की वजह से वह हमेशा सुर्खियों में बने रहते हैं। इससे पहले वह तब चर्चा में आए थे जब उन्होंने राजस्थान पुलिस के डीएसपी को थाने में घुसकर धमका दिया था। भाजपा के कार्यकर्ता को हिरासत में लिए जाने की वजह से गुस्से में सांसद ने डीएसपी से कहा था, मेरा नाम याद रखना। तीन लोग लिस्ट में हैं। एक यहां विधायक, पुराना एसएचओ और अब मेरी लिस्ट में आप भी हो। बता दें, बाबा बालकनाथ 2019 में पहली बार सांसद बने।
कांग्रेस नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री भंवर जितेंद्र सिंह को हराकर वह पहली बार संसद पहुंचे। वह नाथ संप्रदाय के महत्वपूर्ण स्थल मस्तनाथ मठ के महंत भी हैं। चांदनाथ योगी ने 2016 में उन्हें अपना उत्तराधिकारी बनाया था। रोहतक स्थित बाबा मस्तनाथ मठ में महंत बालकनाथ यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के करीबी भी हैं।
नाथ संप्रदाय की परंपरा के मुताबिक योगी आदित्यनाथ राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं तो रोहतक की गद्दी को उपाध्यक्ष की पदवी हासिल है। अब सवाल उठता है कि BJP ने बालकनाथ को प्रमोट क्यों किया? दरअसल 38 साल के बाबा बालकनाथ ने अलवर और आसपास के इलाकों में मजबूत राजनीतिक पकड़ बनाई है।
भाजपा को होगा सीधा फायदा
पिछले लोकसभा चुनाव में जिस तरह उन्होंने कांग्रेस के दिग्गज नेता को 3 लाख से भी ज्यादा वोटों से हराया था, उससे अच्छी धाक जमाई थी। इसके बाद वह लगातार पार्टी में और जनता के बीच सक्रिय रहे हैं। विधानसभा चुनाव से पहले BJP ने भगवाधारी नेता को प्रमोट करके हिंदुत्ववादी एजेंडे को आगे रखने का भी संकेत दिया है। अब भाजपा को बाबा बालकनाथ के जरिए राजस्थान के अलावा हरियाणा में भी फायदा मिलने की काफी उम्मीद है।
--Advertisement--