Up kiran,Digital Desk : उत्तर प्रदेश के शामली जिले में सोमवार देर रात गोलियों की तड़तड़ाहट के बीच पुलिस ने एक कुख्यात अपराधी का खेल खत्म कर दिया. थानाभवन और बाबरी पुलिस की संयुक्त टीम ने एक साहसी मुठभेड़ में 50 हजार रुपये के इनामी और कुख्यात हिस्ट्रीशीटर समयदीन उर्फ सामा को ढेर कर दिया. यह अपराधी लंबे समय से पुलिस के लिए सिरदर्द बना हुआ था और बार-बार चकमा देकर फरार हो जाता था.
UP का बदमाश, कर्नाटक में ठिकाना
पुलिस अधीक्षक (SP) एनपी सिंह ने बताया कि समयदीन शामली के कांधला का रहने वाला एक बेहद शातिर अपराधी था. पुलिस से बचने के लिए उसने अपना ठिकाना उत्तर प्रदेश से हजारों किलोमीटर दूर कर्नाटक के तुमकुर जिले में बना रखा था. लेकिन शामली पुलिस उसकी हर हरकत पर पैनी नजर रखे हुए थी. उसके खिलाफ गैंगस्टर एक्ट समेत कई संगीन आपराधिक मामले दर्ज थे और उसकी गिरफ्तारी पर 50 हजार रुपये का इनाम घोषित था.
उस रात आखिर क्या हुआ?
सोमवार देर रात पुलिस को एक खुफिया जानकारी मिली कि समयदीन किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में शामली के इलाके में घूम रहा है. सूचना मिलते ही थानाभवन और बाबरी पुलिस की संयुक्त टीमों ने तुरंत जाल बिछाया और घेराबंदी शुरू कर दी.
जैसे ही समयदीन ने खुद को पुलिस से घिरा हुआ पाया, उसने बिना कोई मौका दिए पुलिस टीम पर ताबड़तोड़ गोलियां चलानी शुरू कर दीं. पुलिस ने भी आत्मरक्षा में जवाबी फायरिंग की. दोनों तरफ से चली गोलियों के बीच समयदीन गंभीर रूप से घायल हो गया. पुलिस उसे फौरन इलाज के लिए अस्पताल ले गई, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
मौके से मिला हथियारों का जखीरा
मुठभेड़ खत्म होने के बाद पुलिस ने जब मौके की तलाशी ली, तो वहां से भारी मात्रा में अवैध हथियार बरामद हुए. इनमें एक 9 एमएम की पिस्टल, एक .32 बोर की पिस्टल, एक 315 बोर का तमंचा और कई जिंदा व खोखा कारतूस शामिल हैं. इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि समयदीन किसी बड़े और खतरनाक मंसूबे के साथ इलाके में आया था.
एसपी ने मुठभेड़ में शामिल पुलिस टीम की बहादुरी की तारीफ करते हुए उन्हें इनाम देने की घोषणा की है. उन्होंने साफ शब्दों में चेतावनी दी कि जिले में कानून-व्यवस्था को चुनौती देने वाले किसी भी अपराधी को बख्शा नहीं जाएगा और ऐसे अपराधियों के खिलाफ पुलिस का यह अभियान आगे भी जारी रहेगा.
_830371199_100x75.png)
_907346001_100x75.png)
_630643623_100x75.png)
_1466407405_100x75.jpeg)
_1137106287_100x75.png)